आंबेडकर जयंती पर बोले डॉ जितेंद्र सिंह यादव : अगर बाबा साहब ना होते तो हम कहां होते?

’‘बाबा साहब ने सबको दी स्वतंत्रता वाली जिंदगी – चंद्रपाल सिंह यादव’‘
‘‘आंबेडकर जयंती पर संविधान और आरक्षण बचाने के लिए पीडीए स्वाभिमान-स्वमान समारोह का आयोजन‘‘
फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो)
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी 2024 लोकसभा चुनाव की बेहतरीन जीत को पीडीए की जीत बताते अपनी पार्टी के सभी नेताओं, पदाधिकारियों से कहा कि इसी तरह पीडीए एकता को और मजबूत बनाए रखें, और मिशन सत्ताईस को सफ़ल बनाने का लक्ष्य दिया। इसी के साथ सपा सुप्रीमो पीडीए के दलित को बनाए रखने के लिए 8 अप्रैल से 14 अप्रैल तक डॉ आंबेडकर जयंती पर स्वाभिमान – स्वमान समारोह को हर जिले में आयोजित करने का आदेश जारी कर दिया। जिसके चलते जिला समाजवादी पार्टी फर्रुखाबाद और सपा की बाबा साहब वाहिनी के नेतृत्व में अमृतपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे, प्रदेश सचिव डॉ जितेंद्र सिंह यादव के कैंप कार्यालय पर ‘स्वाभिमान-स्वमान समारोह‘ का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने बाबा साहब को समाजवादी विचारक कहते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रध्दा सुमन अर्पित कर सभी को बाबा साहब के संविधान को बचाने का संकल्प लेने का आव्हान किया। आयोजक डॉ जितेंद्र सिंह यादव ने बाबा साहब के विचारों को भगवान का भोग बताते हुए कहा अगर बाबा साहब नहीं होते तो हम सब कहां होते, उन्होंने कहा कि अब वे जल्द ही पूरे जिले में बाबा साहब के संविधान को घर घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर ने किया। इस अवसर पर सुभाष पाल, डॉ नवरंग सिंह, सुमित शाक्य,ब्रजेश पाल, भोला यादव, सह मीडिया प्रभारी रवी यादव, अखिल कठेरिया, साजिद अली खान, रामपाल सिंह, विनीत परमार,शिवशंकर शर्मा,देवेंद्र सिंह यादव,लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष अनुराग यादव, बाबा साहब वाहिनी जिला अध्यक्ष अमन सूर्यवंशी, अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष अमित कठेरिया, कमल हसन,आशीष उखरा, सुमित छोटू, फारूक अली, आदि लोग मौजूद रहे। यह जानकारी सह मीडिया प्रभारी रवि यादव ने दी है।

Check Also

आतंकवादी चुनौती से निपटने को सर्वदलीय बैठक बुलाए सरकार : खरगे

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहलगाम में हुई आतंकवादी हमले को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *