कानपुर कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग, सेना-फायर ब्रिगेड संभाल रही मोर्चा

कानपुर। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  बांसमंडी, हमराज मार्केट के बगल में एआर टॉवर के पास भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। यह हादसा देर रात सामने आया और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की भारी संख्या में भीड़ भी मौके पर जमा है। आग ने रेडीमेड मार्केट की तकरीबन 600 दुकानों को अपनी जद में लिया है।
बताया जा रहा है कि हादसे में 5 कॉम्पेक्स आग में जलकर तबाह हो गए। इस बीच 10 अरब से अधिक का नुकसान होने की बात सामने आ रही है। ज्ञात हो कि यह यूपी का सबसे बड़ा रेडीमेड होलसेल का बाजार है। आग लगने की जानकारी मिलने के बाद कमिश्नर स्वंय मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में जनपद के साथ ही अगल-बगल के जनपदों की भी मदद ली गई। सीओडी, ऑर्डिनेंस समेत कई विभागों की गाड़ियां मौके पर पहुंची। पुलिस की ओर से बताया गया कि हवा के चलते आग बुझाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
आपको बता दें कि एआर टॉवर में दो दर्जन से भी ज्यादा रेडीमेट कपड़े की होलसेल दुकानें है। शुरुआती जांच में पता लगा कि शॉर्ट सर्किट के चलते यह आग लगी जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण करते हुए पूरी बिल्डिंग को अपने आगोश में ले लिया। वहीं मामले में विस्तृत जांच की बात भी कही जा रही है। आग बुझाने के लिए कानपुर, उन्नाव और लखनऊ जनपद की 50 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का सहारा लिया गया। इस बीच डीएम और पुलिस कमिश्नर ने सेना के अधिकारियों से भी संपर्क किया। सेना की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची।

Check Also

समाजवादी पार्टी ने धूमधाम से मनाई डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती आज समाजवादी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *