जिंप अध्यक्ष मोनिका यादव एंव जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने किया सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के आदेश के अनुपालन के क्रम में कार्यकारी संगठन मदर निर्मला फाउण्डेशन उ0प्र0 के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता के कार्यक्रम के शुभारम्भ का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव तथा जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार मिश्रा,अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति, सम्भागीय परिवहन अधिकारी ब्रजेन्द्र नाथ चौधरी द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रजज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम की परियोजना निदेशक रजनी चतुर्वेदी द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष को 24 घण्टे आक्सीजन प्रदान करने वाले कल्पतः के रूप में प्रख्यात स्नेक प्लांट को भेंटकर स्वागत किया । कार्यक्रम के प्रभारी चाइल्डलाइन निदेशक डॉ0 जितेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी का स्वागत स्नेक प्लांट भेंटकर किया गया। इकाई के काउंसलर अल्ताफ अली, इकाई सदस्य, इकबाल बहादुर, रोहित सक्सेना, अरविन्द कुमार द्वारा संयुक्त रूप से कल्पत भेंटकर अपर जिलाधिकारी का स्वागत किया गया।
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित सावधानियों से अवगत कराते हुये प्रत्येक विद्यालय में प्रतिदिन असेम्बली में सड़क सुरक्षा नियमों के सम्बन्ध में चर्चा के लिये कहा गया तथा कार्यक्रम को जनपद में जागरूकता हेतु अधिक से अधिक संचालित करने के लिये कहा गया जिससे कि जागरूकता का प्रतिशत बढे तथा सड़क सुरक्षा की जागरूकता हेतु प्रतिबद्धता के लिये संकल्पित कराया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव द्वारा उपस्थित प्रतिभागी एवं बच्चों को सम्बोधित करते हुये सड़क सुरक्षा के नियमों का सतप्रतिशत पालन करने की बात कही गई तथा सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के प्रत्येक कार्यक्रम के सफलता हेतु हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया गया। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार मिश्रा द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के विषय में जागरूक किया गया तथा कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम निरन्तर आयोजित होते रहे तथा हम वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीटबेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। सम्भागीय परिवहन अधिकारी ब्रजेन्द्र नाथ चौधरी द्वारा यातायात सुरक्षा से सम्बन्धित टिप्स एवं सावधानियां बताई गई तथा सड़क दुर्घटना में घायल पीड़ितों को बेझिझक अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को गुड सेमिरिटन अवार्ड के विषय में बताया गया। जनपद के राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, डीएन डिग्री कॉलेज, एमआईसी इण्टर कॉलेज, कनौडिया इण्टर कॉलेज, टैगोर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आरवीएमएच आर्य, क्रिश्चियन इण्टर कॉलेज, शास्त्री इण्टर कॉलेज आदि लगभग 300 बालक/बालिकाओं एवं विद्यालय स्टाफ ने कार्यक्रम मे प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों को स्वल्पाहार का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंतिम छोर में राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कार से सम्मानित भारती मिश्रा द्वारा यातायत नियमों एवं सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में श्वेता देवी, डॉ0 सतेन्द्र मिश्रा, सतेन्द्र सिंह, अमित दयाल, विनोद कुमार, हेमन्त कुमार, राजेन्द्र कुमार, दीपावली कुमार, आबिद मंसूरी, वेदराम शर्मा, डॉ0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह रघुवंशी, डॉ0 संगीता यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला बाल संरक्षण अधिकारी सचिन सिंह द्वारा किया गया।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *