फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) एफएसडीए अधिकारियों द्वारा विगत दिनों की समस्त प्रतिष्ठानों पर भरे गये नमूनों की आज जांच रिपोर्ट आई है जिसमें 19 प्रतिष्ठानों नमूने घुमना बाजार स्थित शिवम सिंह का घी,कमालगंज स्थित जिलाजीत का खोया,कायमगंज स्थित रविन्द्र प्रताप सिंह का छेना मिठाई,पक्कापुल स्थित कमल हसन का पेड़ा,मसेनी चौराह स्थित अनिल कुमार प्रजापति का छेना,नेहरु रोड स्थित अनिल कुमार गुप्ता पनीर,बिहारिमपुर जागीर स्थित सत्यप्रकाश किशमिश,रोशनाबाद स्थित चन्द्रशेखर का खोया,चिलसरा स्थित सहीम खान नमकीन का पैक्ड,भगुआ नगला स्थित अजय चौरसिया का बेसन,घुमना बाजार स्थित शैलेन्द्र कटियार का भैंस दूध,कंपिल रोड स्थित सत्यवान की नमकीन,रखा रोड स्थित विमल कुमार का बेसन,खुदागंज स्थित कौशल कुमार का बेसन,जहानगंज स्थित सरोजनी देवी की छेना मिठाई,तलैया लेन स्थित कप्तान सिंह का खोया,रजीपुर स्थित रिंकू की बूंदी,भोलेपुर स्थित दीपक गुप्ता का पनीर,पालीवाल कमालगंज स्थित अरविन्द का सरसों के तेल का नमूना फेल आया।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …