स्वामी प्रसाद मौर्य पर लगा धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मुकदमा

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बीते सोमवार को स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा मुखिया अखिलेश यादव की जनसभा में धार्मिक भावनाओं को भड़काने व आहत करने वाला नारा दिया था, जिसके बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश व्याप्त है। आपको बता दें कि अखिलेश यादव दीन शाह गौरा स्थित महाविद्यालय में कांशीराम की प्रतिमा का अनावरण व जनसभा के कार्यक्रम में पहुंचे थे।जहां स्वामी प्रसाद मौर्य ने जनसभा को संबोधित करते हुए ’मिले मुलायम कांशीराम हवा में उड़ गए श्रीराम का नारा’ का नारा लगवाया, मौर्य ने कहा मिले मुलायम-कांशीराम, हवा में उड़ गए…’ जिसके बाद सभा में आए लोगों ने ’जय श्रीराम’ कहा.। इस नारे को लेकर हिन्दू संगठनों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।
शाह गौरा में कांशीराम की प्रतिमा का अनावरण करके अखिलेश यादव ने दलितों को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास किया तो वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार पिछड़ों, अति पिछड़े और दलित वोटरों को साधने की कोशिश कर रहे हैं।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *