राहुल गांधी ने पहलगाम हमले की अमित शाह से ली जानकारी

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में 30 से ज्यादा लोगों के मरने की संभावना जताई जा रही है। निहत्थे सैलानियों पर इस तरह के कायरतापूर्ण हमले के बाद आज दिल्ली में सीसीएस की मीटिंग की जानी है। वहीं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक कर्रा से पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बारे में बात की और वहां की स्थिति पर जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि पीड़ितों के परिवार न्याय और हमारे समर्थन के हकदार हैं। उन्हें हर तरह की सहायता मिलनी चाहिए। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन ने कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। पूरा देश सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ़ एकजुट है।
आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं
वहीं पीएम मोदी सऊदी अरब के दौरे को बीच में छोड़कर दिल्ली वापस लौट आए हैं। इस हमले को लेकर सीसीएस की बैठक की जानी है, जिसमें बड़ा फैसला लिया जा सकता है। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली है। इस हमले में हिंदू टूरिस्टों को निशाना बनाया गया। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते।
पीएम मोदी को डोभाल ने दी हमले की जानकारी
दिल्ली पहुंचते ही एयरपोर्ट पर एनएसए डोभाल ने इस हमले की ब्रीफिंग दी है। पहलगाम हमले को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने श्रीनगर के राजभवन में हाई लेवल मीटिंग की है। इस मीटिंग में सीएम उमर अब्दुल्ला और मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे। इस मीटिंग में भारतीय सेना के बड़े अधिकारियों ने भाग लिया।
जम्मू कश्मीर की अर्थव्यवस्था पर चोट
पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर वहां जाने की योजना बनाने वाले बहुत से पर्यटक दिल्ली वापस लौट रहे हैं। जम्मू कश्मीर में रह रहे लोगों की जीविका को चलाने का वहां का पर्यटन अहम रोल निभाता है। ऐसे में इस घटना के बाद जाहिर तौर पर वहां जाने वाले लोगों के भरोसे पर चोट पहुंची है। हालांकि, जम्मू कश्मीर में सुरक्षा को पुख्ता किया गया है और सरकार की ओर से भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है। एनआईए की टीम भी मौके पर है, जो इस हमले की जांच कर रही है।

Check Also

पहलगाम को लेकर आतंकियों के पास सरकारी एजेंसियों से ज्यादा जानकारी थी : राशिद अल्वी

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)।  पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *