मनीष सिसोदिया ने जेल से देश के नाम लिखी चिठ्ठी : लिखा, प्रधानमंत्री का कम पढ़ा लिखा होना देश के लिए खतरनाक

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  आप नेता ऐव दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जेल से देश के नाम पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए चिट्ठी लिखी है, इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा है कि प्रधानमंत्री का कम पढ़ा लिखा होना देश के लिए खतरनाक है। मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी शिक्षा का महत्व नहीं समझते हैं और पिछले कुछ सालों में उन्होंने देशभर में 60 हजार स्कूल बंद किए गए हैं।
इतना ही नहीं मनीष सिसोदिया ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा, देश की तरक्की के लिए प्रधानमंत्री का पढ़ा लिखा होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा पीएम जब यह बात कहते हैं कि गंदी नाली से गैस निकाल कर चाय बनाई जा सकती है तब मेरा दिल बैठ जाता है।
बता दें मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी की संवैधानिकता पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा देश के पीएम कम पढ़े लिखे हैं इसलिए दुनिया के राष्ट्राध्यक्ष उनको गले लगाकर न जाने कितने कागजों पर साइन करवा लेते हैं क्योंकि प्रधानमंत्री जी तो समझ ही नहीं पाते क्योंकि वो तो कम पढ़े-लिखे हैं।

दरसअल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर उन पर हमला किया गया था। सीएम केजरीवाल ने एक कविता सुनाते हुए भी पीएम मोदी को कम पढ़ा लिखा बताया था।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *