भाजपा के पास हमारे सवालों के जवाब नहीं इसलिए रद्द की राहुल गांधी की सदस्यता : प्रियंका गांधी वाड्रा

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  केरल के वायनाड में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहां कि भाजपा की केंद्र सरकार के पास कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सवालों का जवाब नहीं था इसलिए उसकी संसद की सदस्यता को ही रद्द कर दिया गया।
प्रियंका ने राहुल गांधी के साथ मंगलवार को एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को सरकार से सिर्फ सवाल पूछने के कारण अयोग्य घोषित किया गया। उनका कहना था कि गांधी को एक ऐसा सवाल पूछने के लिए अयोग्य ठहराया गया था जिसका भारतीय जनता पार्टी के लोग जवाब नहीं दे सके।
उन्होंने कहा कि भाजपा हमारे लोकतंत्र को खत्म करने में तुली है। पूरी मोदी सरकार गौतम अडानी का बचाव करने की कोशिश कर रही है। खुद प्रधानमंत्री अडानी के बचाव में लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री हर दिन अपने ‘ड्रेसिंग स्टाइल’ में बदलाव कर रहे हैं, लेकिन श्री मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के कार्यकाल में आम लोगों की जीवनशैली में कोई बदलाव नहीं आया है। आम युवा नौकरी के लिए संघर्ष कर रहा है।
प्रियंका ने अपने भाई राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘जब मैं 2019 में वायनाड आई थी तो मैंने आप लोगों को अपने भाई के बारे में बहुत कुछ बताया था। आज मुझे पूरा विश्वास है कि वायनाड के लोग पूरी तरह समझ चुके हैं कि राहुल गांधी कौन हैं? आप जानते हैं कि राहुल गांधी एक ईमानदार, सच्चा इंसान और बहादुर व्यक्ति है। भाजपा पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा, वह उन लोगों की ताकत के सामने भी निडर होकर खड़ा हैं जो उन्हें चुप कराना चाहते हैं। राहुल की संसद की सदस्यता खत्म करने के बाद बंगला खाली करने के लिए उनके घर पर हुए काम का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैं राहुल के घर में उनका फर्नीचर पैक कर रही थी। मुझे पैकिंग करते हुए ध्यान आ रहा था कि कुछ साल पहले मैंने भी अपना घर खाली किया था। तब मेरे बच्चे और मेरा पति हमारे घर का सामान समेटने ने मुझे मदद कर रहे थे, लेकिन मेरे भाई के पास उनकी मदद करने के लिए अपना परिवार नहीं है, भले ही हम सब उनके साथ खडे हैं।

Check Also

’ईज ऑफ डूइंग क्राइम’ में नंबर-वन बन गया उत्तर प्रदेश : अखिलेश यादव

लखनऊ।  (आवाज न्यूज ब्यरो) समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *