कन्नौज : लिंगानुपात घटाने और नए मतदाता बनाने के सभी जरूरी उपाय करें: डीएम

सभी कॉलेजों में मतदाता क्लब बनाये और जिले भर के लोग वोटर हेल्प लाइन अपलोड करें

बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)
स्वीप गतिविधियों को तेज कर मतदाता पंजीकरण प्रतिशत सहित लिंगानुपात में सुधार सुनिश्चित करें। 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले छात्र छात्रा अपने वोटर कार्ड बनाकर जिम्मेदार नागरिक बने। सभी का वोट महत्वपूर्ण है। स्वयं का वोटर आईडी बनाएं एवं रहने वाले अन्य व्यक्तियों जिनकी 18 वर्ष की आयु पूर्ण हो गयी है अथवा होने वाली है का भी वोटर कार्ड बनाकर देश के हित में अपना बहुमूल्य योगदान दें। यह निर्देश आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में स्वीप गतिविधियों को बढावा देने हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को दिए। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को जानकारी देते हुए बताया कि 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की अधिमान्य आयु पूर्ण करने वाले सभी नागरिकों का मतदाता पंजीकरण हेतु फॉर्म 06 भराकर मतदाता प्रतिशत को बढ़ाने में अपनी भूमिका को देश हित में निभाएं। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा दिनांक 1 जनवरी 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 01 नवम्बर 2021 को किया जा चुका है एवं इस दौरान नए मतदाताओं को मतदाता सूची में अंकित किये जाने हेतु सभी को जागरूक किया जा अतिआवश्यक है इस हेतु उन्होंने जनपद के समस्त 349 इण्टर कालेजों में ई0एल0सी0 का गठन एवं कुल 82 कालेज व महाविद्यालयों में भी ई0एल0सी0 नए मतदाताओं का गठन करते हुए 09 नवम्बर तक प्रत्येक ग्राम पंचायतों में समस्त ग्राम प्रधानों, के साथ बैतहक कर पूर्व में बनी निगरानी समितियों को पुनः संचालित कर घर घर तक जनजागरूकता हेतु मतदाता पंजीकरण हेतु मुहीम चलाई जाए, जिससे कोई भी वोटर वोट डालने के अधिकार से वंचित न हो सके, उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में दावा आपत्ति के उपरांत 05 जनवरी 2022 तक निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।  उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक मतदेय स्थल पर बीएलओ की अध्यक्षता में सभी आयु वर्ग के मतदाताओं यथा ग्राम प्रधान, सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग व्यक्ति, को शामिल करते हुए मतदाता पंजीकरण एवं जागरूकता सुनिश्चित किए जाने हेतु चुनाव पाठशालाओं का आयोजन किया जाए एवं सभी कॉर्पोरेट, सरकारी कार्यालय एवं अर्ध सरकारी कार्यालय सहित गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से अधिक से अधिक नए मतदाताओं के पंजीकरण मतदाता जागरूकता एवं शिक्षा सुनिश्चित किए जाने हेतु वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन यथा संभव सभी सरकारी कार्यालयों में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जन जन तक ऐसा ध्यान करो अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं को जागरूक किए जाने हेतु जनपद का यूट्यूब चैनल एवं फेसबुक पर स्वीप कन्नौज 2022 को सब्सक्राइब एवं लाइक करते हुए ट्विटर पर स्वीप कन्नौज को फॉलो किया जाए। उन्होंने जनपद के बने यूट्यूब फेसबुक व ट्विटर हैंडल हेतु सभी अधिकारियों को सब्सक्राइब लाइक व फॉलो किये जाने हेतु अपने अधीनस्थ कर्मियों को निर्देशित करें और उनके घरों पर भी सभी को जागरूक करने हेतु कहें। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को वोटर हेल्पलाइन एप प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड करने अथवा उसमें अपना अकाउंट बनाकर उसमें उपलब्ध सुविधाओं का लाभ लिए जाने हे तू भी प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी को जागरूक किया एवं मौके पर उपस्थित सभी अधिकारियों को वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड भी करवाई। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला वानिकी अधिकारी सहित सम्बंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

बर्दाश्त नहीं की जाएगी स्वास्थ्य सेवाओं में ढील : आठ डॉक्टरों पर गिरी गाज, बर्खास्तगी के आदेश

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार बेहद संजीदा है। ड्यूटी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *