नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष को एकजुट करने का यह ऐतिहासिक कदम है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज की मुलाकात को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा, “विपक्ष को एक साथ लाने को लेकर एक बेहद ही ऐतिहासिक कदम लिया गया है। इस मकसद में जितने भी विपक्ष के दल हमारे साथ आएंगे उन्हें हम साथ लेकर चलेंगे। इस समय देश और लोकतंत्र पर जो हमले हो रहे हैं उसके खिलाफ हम सब एक साथ खड़े होंगे और इसके लिए लड़ते रहेंगे।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ये विचारधारा की लड़ाई है। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दिल्ली स्थित आवास पर कांग्रेस के पूर्व नेता राहुल गांधी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह शामिल हुए। खरगे के आवास पर मुलाकात को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “अभी बात हो गई है। हमने विपक्षी एकता को लेकर काफी देर तक चर्चा की है। हमारी कोशिश अधिक से अधिक पार्टियों को देश भर में एक जुट करने की कोशिश करते रहना है। उन्होंने कहा कि हम आगे एक साथ काम करेंगे बैठक में यह तय हो गया है।
जेडीयू और आरजेडी के नेताओं के साथ मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आज हमने एक ऐतिहासिक बैठक की है। बैठक में हमने आपस में बहुत से मुद्दों पर चर्चा भी की। बैठक के दौरान हमने यह तय किया है कि सभी पार्टियों को मिल-जुल कर काम करना होगा। एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे।
Check Also
परीक्षा फॉर्म पर जीएसटी लगाकर बेराजगार युवाओं के जख्मों पर नमक छिड़क रही भाजपा सरकार : प्रियंका गांधी
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी ने परीक्षा …