कन्नौज : छिबरामऊ क्षेत्र में नेहरू कालेज और मंडी समिति से होगी निकाय चुनाव की व्यवस्था

डीएम- एसपी ने किया मौको का निरीक्षण, की सम्बन्धित अफसरों के साथ बैठक

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल व पुलिस अधीक्षक कुवँर अनुपम सिंह ने संयुक्त रूप से नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं  शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने के उद्देश्य से तहसील छिबरामऊ क्षेत्र के अंतर्गत स्ट्रांग रूम ,पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल, मतगणना स्थल बनाये जाने हेतु नेहरू कॉलेज छिबरामऊ एवं नवीन मंडी छिबरामऊ का निरीक्षण  किया ।

इस दौरान जिलाधिकारी ने नेहरु कॉलेज छिबरामऊ में स्ट्रांग रूम ,पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल, मतगणना स्थल बनाये जाने हेतु व्यवस्थाएं देखी, जो विभिन्न कारणों से असंतोषजनक रही l इसी कड़ी में उन्होंने नवीन मंडी छिबरामऊ में स्ट्रांग रूम ,पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल, मतगणना स्थल को बनाये जाने हेतु निरीक्षण किया तथा सहमति प्रकट करते हुए कहा कि टीन शेड से आलू को हटवा कर दवा का छिड़काव किया जाए और  साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए| किसी भी प्रकार की गंदगी नही होना चाहिए| उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम के लिए प्रयोग होने वाली दुकानों का अधिग्रहण समय से कर लिया जाए। मंडी स्थल का ब्लू प्रिंट बनाते हुए समस्त आवश्यक कार्यो को युद्ध स्तर पर पूर्ण कराना  सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम में प्रयोग हेतु दुकानों को  चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार तैयार कराना सुनिश्चित किया जाए । मंडी स्थल में आवश्यकतानुसार बैरीकेटिंग कराते हुए साइन बोर्ड लगाना सुनिश्चित किया जाए । पोलिंग पार्टी रवाना स्थल व पार्किंग स्थल में सुव्यवस्थित तरीके से बैरिकेटिंग कराना सुनिश्चित  किया जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि  पेयजल की व्यवस्था हेतु पानी एवं टॉयलेट हेतु मोबाइल टॉयलेट औऱ बिजली की समुचित व्यवस्था होनी चाहिये| ताकि निर्वाचन का कार्य सुव्यवस्थित ढंग से हो सके l

 जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत संबंधित अधिकारियो के साथ तहसील सभागार छिबरामऊ में बैठक की l कहा कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के फलस्वरूप आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है एवं निर्वाचन के कार्य प्रारंभ हो गए हैं। आदर्श आचार संहिता का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रो का भृमण कर जो व्यवस्थाएं अपूर्ण है, उन्हें पूर्ण कर लीं जाये l नामांकन, मतदान एवं मतगणना से संबंधित व्यवस्थाएं पहले से सुव्यवस्थित होनी चाहिए l उन्होंने मतदाता सूची के संबंध में कहा कि बीएलओ के साथ बैठक कर जोभि त्रुटिया है वह ठीक कर लीं जाये l उन्होंने  निर्वाचन से संबंधित सूचनाओं को आयोग की बेवसाइट पर ससमय अपलोड कराने हेतु इन्टरनेट कनेक्टीविटी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए | कहा कि अधिक मतदान संख्या वाले बूथ एवं राजनीतिक दलों के क्षेत्र वाले बूथ तथा संवेदनशील/अतिसंवेदनशील बूथों को चिन्हित करने  की कार्यवाही कर लें l उन्होंने इओ को निर्देश दिए कि सभी बूथों पर डिस्प्ले की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए,जिससे लोगों को बूथ को पता करने में किसी प्रकार की समस्या ना आएl कहा कि बीएलओ के माध्यम से घर-घर जाकर पर्ची देने की कार्यवाही होंगी l नगर पालिका/पंचायत अलाउंसमेंट करें कि कोई भी सरकारी सम्पत्ति पर पोस्टर बैनर न लगाएं l इसके साथ ही शस्त्र जमा कराने की कार्यवाही को शीघ्र पूर्ण करने को कहा l उन्होंने कहा कि प्रतिदिन क्षेत्र में फागिंग की जाए और साफ सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए| उन्होंने निराश्रित गोवंश को अभियान चलाकर संरक्षित करने के भी निर्देश दिए l

पुलिस अधीक्षक श्री कुंवर अनुपम सिंह ने कहा कि सभी को आचार संहिता का भली-भांति ज्ञान होना चाहिएl निर्वाचन के समस्त कार्य सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होंगे l

बैठक में  अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी छिबरामऊ सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे|

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *