गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या,यूपी में धारा 144 लागू

प्रयागराज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में हत्या कर दी गई। पुलिस दोनों को मेडिकल चेकअप के लिए कॉल्विन अस्पताल लेकर पहुंची थी। पत्रकार साथ-साथ चलते हुए अतीक से सवाल कर रहे थे। इसी बीच 3 हमलावरों ने सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए अतीक के सिर में गोली मार दी। इसके बाद अशरफ पर फायरिंग की। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
इसके तुरंत बाद ही हमलावरों ने सरेंडर कर दिया। प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया कि हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आए थे। वहीं घटना के बाद यूपी में धारा 144 लागू कर दी गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही 3 मेंबर्स की जूडिशियल इन्क्वायरी कमीशन के गठन के भी निर्देश दिए हैं।

Check Also

पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्शन में योगी सरकार : पाकिस्तानी नागरिकों को चुन-चुनकर निकाला बाहर

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के निर्देश पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *