सीपीआई में कब बुलबुल का द्विदिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सी.पी.इंटरनेशनल स्कूल में आज स्काउट गाइड की लघु शाखा कब एवम बुलबुल का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
सी.पी. इंटरनेशनल स्कूल जिले मे सीबीएसई का प्रथम विद्यालय है जिसमे कब बुलबुल की मान्यता प्राप्त है ।
बच्चों ने अतिथि एवं कब बुलबुल के ट्रेनर जिला इंचार्ज सुधीर कुशवाहा एवं चमन मैडम का टोटम पोल से स्वागत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कब बुलबुल की प्रार्थना के साथ हुआ। बच्चों को शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने मोर कबूतर कोयल तोता इत्यादि की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की। इस दृश्य को देखकर दर्शकों ने घनघोर तालियों की बौछार की।
बच्चों ने जंगल बुक कहानी का मंचन करते हुए मोगली तथा उस के बिछड़े हुए मित्रों को बंदरों से छुड़वाया। बच्चों ने कब बुलबुल वृक्ष का निर्माण किया ।
प्रशिक्षण के दौरान भिन्न भिन्न प्रकार की झांकियों का प्रस्तुतीकरण एवं अलग-अलग प्रकार से तालियां बजाने का अभ्यास एवम टाई मे गांठ लगाने का अभ्यास कराया।
विद्यालय की निर्देशिका डॉ मिथिलेश अग्रवाल ने कब बुलबुल प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की।
उप निर्देशिका श्रीमती अंजू राजे ने अपने संदेश में बताया कि छात्र देश के भविष्य हैं इनके अंदर सहयोग की भावना का विकास होना आवश्यक है।
प्रधानाचार्य डॉ विनोद चंद्र शर्मा ने अपने उद्बोधन के दौरान बताया की इस प्रकार प्रशिक्षण से छात्रों में देश प्रेम एवं सहयोग की भावना का विकास होता है, छात्र मेहनती एवं स्वावलंबी तथा आत्मनिर्भर बनते हैं। और जब छात्रों में बचपन से ही आत्मनिर्भरता का ज्ञान होता है तो वह अपनी अवस्था को प्राप्त करने पर देश को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।
हेडमिस्ट्रेस संदीपा कुमार ने आभार व्यक्त किया तथा बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य डॉ विनोद चंद्र शर्मा ने जिला कब इंचार्ज सुधीर कुशवाहा को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।
इसके अलावा हेडमिस्ट्रेस संदीपा कुमार द्वारा बुलबुल जिला इंचार्ज चमन मैडम को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम मे कब बुलबुल इंचार्ज प्रवीण कुमार मिश्रा एवं काजल अग्रवाल, धनंजय शर्मा, भानू कुमार, गोल्डी दीक्षित का सराहनीय योगदान रहा।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *