फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के वांरटियों के धरपकड़ अभियान को सफल बनाते हुए थाना कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने 7 वांरटियों को गिरफ्तार किया है यह जानकारी शहर कोतवाली पुलिस से मिली है।
जानकारी के अनुसार आज थाना कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने 7 वांरटी कुष्ण अवतार शुक्ला पुत्र स्व मंशीलाल निवासी तलैया फजल इमाम,लल्ला पुत्र श्रीकृष्ण निवासी तलैया फजल इमाम,प्रेम सागर पुत्र अतर निवासी तलैया फजल इमाम,महेन्द्र
शर्मा पुत्र स्व मदनलाल शर्मा निवासी बजरिया सालिगराम,गनेश पुत्र रतीराम निवासी सलावत खां,गोपाल पुत्र रामकिशन निवासी नबाव न्यामत खां,ममता पुत्री महेन्द्र निवासी मोहल्ला घेरशामूं खां असगर रोड को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी 7 वांरटियों पर वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा रहा है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …