लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) ईडी अब संजय राय शेरपुरिया और नोएडा से गिरफ्तार उसके एजेंट कासिफ के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी में है। इसके लिए नोएडा के सूरजपुर थाने में कासिफ की गिरफ्तारी को लेकर 19 अप्रैल को दर्ज की गई एफआईआर और लखनऊ के विभूतिखंड थाने में संजय राय के खिलाफ तीन दिन पहले दर्ज एफआईआर की प्रमाणित प्रति हासिल करने की कवायद की जा रही है।
सूत्रों की मानें तो ईडी की इंटेलिजेंस यूनिट ने केस दर्ज करने की कवायद शुरू कर दी है।एसटीएफ की गिरफ्त में आए महाठग संजय राय शेरपुरिया के एनजीओ यूथ फॉर रूरल इंटरप्रेन्योर फाउंडेशन का बैंक खाता छह करोड़ का ट्रांजेक्शन होने के बाद जनवरी में सीज कर दिया गया था।
वेव सिटी में गौरव डालमिया के 111.26 करोड़ रुपये निवेश करने के बाद जब उसे मुनाफा जोड़कर तीन गुना रकम लौटाई गई तो ये मामला ईडी की नजरों में आ गया। उल्लेखनीय है कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के नाम पर इस रकम का निवेश करने के कुछ माह के भीतर वेव सिटी के दामों में तीन गुना से अधिक बढ़ोतरी हो गई थी।
वेव सिटी में गौरव डालमिया की रकम विदेश से निवेश होने की जानकारी जांच एजेंसियों ने ईडी को दी थी। ईडी मुख्यालय ने वर्ष 2021 में फेमा (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की थी।
बाद में इस जांच को लखनऊ स्थित ईडी के जोनल मुख्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया। बेहद हाईप्रोफाइल इस केस में ईडी की टीमों ने बीते जनवरी में नोएडा, लखनऊ, मुरादाबाद समेत आरोपियों के कई ठिकानों पर छापे भी डाले थे।
आरोपियों के ठिकानों से पुख्ता सुबूत मिलने के बाद ईडी के लखनऊ स्थित जोनल कार्यालय में प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस भी दर्ज किया था।
जांच में संजय राय शेरपुरिया के एनजीओ में गौरव डालमिया द्वारा छह करोड़ रुपये भेजे जाने की पुष्टि होने पर खाता सीज कर दिया गया था। आशंका जताई गई थी कि वेव सिटी और गौरव डालमिया का ईडी में दर्ज केस को खत्म कराने के लिए ये रकम एनजीओ के खाते में भेजी गई थी।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …