आदर्श आचार संहिता व धारा 144 के उल्लघंन में बसपा प्रत्याशी व पूर्व एमएलसी समेत 18 के खिलाफ मुकदमा

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आदर्श आचार संहिता व धारा 144 का उल्लघंन करने में निकाय चुनाव में अनुमति बिना हुजूम लेकर नारेबाजी करने में बसपा प्रत्याशी, उनके पति, पुत्र समेत 18 नामजद और 70-80 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
विवरण के अनुसार फतेहगढ़ कोतवाली के दरोगा सुधापाल ने नगर पालिका सदर सीट से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रही बसपा प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल, उनके पति पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल, पुत्र देवांश अग्रवाल, अवधेश गुप्ता, पंकज दीक्षित, जैंटल दीक्षित, अभिषेक कुमार शुक्ला, करन पटेल, अन्नू गुप्ता, सन्नू गुप्ता, सौरभ गुप्ता, संजय आनंद, शिवम ग़ुप्ता, राजन गुप्ता, कार्तिकेय सिंह, शिवम पंडित उर्फ रुद्र, कुलदीप मिश्रा, सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के खासम-खास व बीजेपी के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष दीपक दुबे व 70-80 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें कहा कि रविवार शाम छह बजे वह शहर में भ्रमण कर रहे थे। फतेहगढ़ चौराहा के पास बसपा प्रत्याशी ने चुनाव कार्यालय बनाया है। बसपा प्रत्याशी, उनके पति, पुत्र अन्य लोगों साथ लेकर नारेबाजी करते हुए फतेहगढ़ कोतवाली की ओर जा रहे थे। नारेबाजी करते देखकर वीडियो बनाया गया। प्रत्याशी को रोक कर नारेबाजी कर इस प्रकार हुजूम को लेकर चलने की अनुमति मांगी। प्रत्याशी ने कोई अनुमति नहीं दिखाई। प्रत्याशी, उनके पति और पुत्र हुजूम के साथ नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ गए। सभी लोगों ने आदर्श आचार संहिता और धारा 144 का उल्लघंन किया है। पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *