कन्नौज : लू से बचाव के लिये डीएम ने अग्रिम तैयारियों के दिये निर्देश

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने  कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में लू -प्रकोप (हीट वेब) प्रबंधन के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान कहा कि वैसे तो इस समय का मौसम बदला हुआ हैं किन्तु आगामी दिनों में लू -प्रकोप काफ़ी बढ़ता हुआ नजर आने वाला हैं । उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि जनपद के नागरिकों को लू से बचाव हेतु अतिरिक्त स्टॉफ को प्रशिक्षित किया जाये तथा अस्पतालों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ओ०आर०एस० के पर्याप्त स्टॉक की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। नगर पालिका एवं नगर पंचायत प्रमुख स्थानों पर प्याऊ लगाने की व्यवस्था करेगा। प्याऊ वाले स्थानों पर नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए। सड़कों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव एवं कार्यस्थलों / निर्माण स्थलों पर पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जल को अनावश्यक उपयोग यथा गाड़ी धोना, जल की टोंटी को खुला छोड़ देना इत्यादि को रोकने के संबंध में जागरूकता के कार्यक्रम व उसे लागू कराए जाने की कार्यवाही की जाए ।

श्री शुक्ल ने कहा कि श्रम विभाग औद्योगिक एवं अन्य श्रमिकों के लिए गर्मी संबंधित बीमारियों हेतु जागरुकता कैम्प का आयोजन करेगा या कार्यों हेतु कार्य घण्टों में परिवर्तन किए जाने हेतु नियोक्ता को निर्देशित करेगा। इसी प्रकार पशुधन विभाग पशुओं की सुरक्षा हेतु एक्शन प्लान तैयार कर उसका प्रभावी पशुपालक कृषको को हीट-चैव की स्थिति में पशुओं की सुरक्षा हेतु जागरुक करने हेतु ग्राम स्तर पर क्षेत्रीय स्टॉफ एवं गौपालको को निर्देशित करेगा। पशुओं हेतु आश्रय स्थलो / समुचित वेटनरी मेडिसिन एवं पीने हेतु पेय जल की समुचित व्यवस्था की कार्यवाही करेगा। शिक्षा विभाग समस्त शैक्षिक संस्थानों में छाया एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था तथा गर्मी को ध्यान में रखते हुए विद्यालय की समयावधि में परिवर्तन, गर्मी को दृष्टिगत रखते हुये यह सुनिश्चित किया जाये कि धूप में विद्यार्थियों द्वारा आउटडोर शारीरिक क्रियाकलापों को न किया जाये।

पंचायतीराज / ग्राम्य विकास विभाग मनरेगा कामगारों की कार्य अवधि में परिवर्तनतथा कार्यस्थल पर छाया एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था के साथ ही पशुओं के पेयजल हेतु तालाब एवं पोखरों को भरवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा। जिन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति गंभीर रूप से बाधित हो,जहाँ जलापूर्ति हेतु पानी के टैंकरों को तैनात करने की व्यवस्था करना व ग्रामीण पेयजल योजनओं का सुचारू रूप से संचालन तथा अधिष्ठापित इण्डिया मार्का हैण्डपम्पों के रिबोर एवं मरम्मत तथा अनुरक्षण कराए जाने के कार्य करेगा। ऊर्जा विभाग विभाग विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ ही। गर्मी के पीक आवर को देखते हुये विद्युत कटौती के समय में परिवर्तन करेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि परिवहन विभाग बस स्टैंडों पर प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था एवं बस स्टैण्डो टर्मिनलों पर छाया एवं पेयजल की व्यवस्था करेगा।

इसी प्रकार वन विभाग लोक स्थानों पर हरियाली सुनिश्चित करने के साथ ही  वन अस्ति से बचाव हेतु निरन्तर पर्यवेक्षण, वन क्षेत्रों में पशु-पक्षियों हेतु पेयजल आपूर्ति हेतु तालाब / झीलों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा।। पर्यटन विभाग

मंदिरों एवं अन्य धार्मिक स्थलों पर आए दर्शनार्थियों हेतु अस्थायी आश्रय स्थल एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था करेगा।

पुलिस विभाग अग्निकांड की घटनाओं के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा कड़ी धूप में लोगों को एकत्रित कर सभा न किये जाने तथा कड़ी धूप सुचारु ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करेगा। अग्निशमन विभाग प्रदेश में बढते तापमान के दृष्टिगत अग्निकांड की संभावित घटनाओं के दृष्टिगत समुचित उपाय किया जाना तथा अग्निकांड की संभावना के दृष्टिगत संभावित स्थानों का चिन्हीकरण एवं अग्निशमन उपकरणों को चालू हालत में रखा जाना सुनिश्चित करेगा।

बैठक में अपर जिलाधिकारी, डीएफओ, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *