फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश में चल रहे निकाय चुनाव में काग्रेंस ने फर्रुखाबाद नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु शाकिर अली मंसूरी की पत्नी मुमताज बेगम को अपना प्रत्याशी बनाया है काग्रेंस प्रत्याशी मैदान में उतर कर अपने वादों को जनता के बीच रख रही है वहीं काग्रेंस प्रत्याशी ने अपना कार्यालय शहर के टाउनहाल स्थित तहसील के पास खोला है जिसका उद्घाटन आज काग्रेंस के वरिष्ठ नेता एंव पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर श्री खुर्शीद ने शहर की जनता से प्रत्याशी को जिताने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में मजबूती के साथ निकाय चुनाव लड़ेगी। फर्रुखाबाद नगर पालिका परिषद की काग्रेंस प्रत्याशी मुमताज बेगम के उतरने से अन्य प्रत्याशियों के समीकरण बिगड़ गये हैैं क्यांेकि काग्रेंस प्रत्याशी को सर्वधर्म सम्भाव के आधार पर जनता के बीच जाकर वोट मांग रहे है जो शहर की गंगा जमुनी की तहजीब को साबित करेगा।
क्या बोली काग्रेंस प्रत्याशी
इस मौके पर काग्रेंस प्रत्याशी मुमताज बेगम ने कहा कि हमें हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है। हम नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार को पूरी तरह समाप्त कर शहर को कचरा मुक्त बनायेगें। साथ ही शहर को साफ-सुथरा रखने का हर संभव प्रयास करेगें।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …