फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) भारत सरकार के मंत्रालय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के आदेश के अनुक्रम में कार्यकारी संगठन मदर निर्मला फाउण्डेशन उ0प्र0 के द्वारा सड़क सुरक्षा हेतु सेमिनार/कार्यशाला/जागरूकता व्याख्यान तथा रंगोली एवं पेंटिंग कार्यक्रम गतिविधि का आयोजन मदन मोहन कनोडिया बालिका इण्टर कॉलेज एवं स्वामी रामानन्द बालिका इण्टर कॉलेज फर्रुखाबाद में किया गया।
कार्यक्रम में मदन मोहन कनोडिया बालिका इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्या सुमन त्रिपाठी एवं स्वामी रामानन्द बालिका इण्टर कॉलेज फर्रुखाबाद के कार्यवाहक प्रधानाचार्या शीतल के द्वारा उपस्थित बालिकाओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। कार्यक्रम समन्वयक अरविन्द कुमार द्वारा नीति अनुभवों को साझा करते हुये यातायात नियम एवं सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जानकारियां प्रदान की गई। कार्यक्रम के प्रभारी एवं चाइल्डलाइन 1098 के इकाई निदेशक डॉ0 जितेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा मंत्रालय द्वारा चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा कार्यक्रम की जानकारी प्रदान करते हुये कहा गया कि बच्चे हमेशा व्यस्कों का अनुषरण करते है और उनकी आदतों को अपनाते है। वह अपने आसपास के व्यस्कों को देखकर आसानी से सीखते है यदि माता-पिता एवं परिजन यातायात नियमों की अनदेखी न करके उनका आदर करें तो बुनियादी रूप से बच्चों में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की भावना जगेगी। उन्होंने कहा कि दुनिया में अबुधावी सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाओं के साथ-साथ सबसे अधिक मृत्यु के लिये कुख्यात है। यातायात नियमों की अनदेखी के कारण मार्ग दुर्घटनाओं में प्रतिमाह औसतन लगभग 38 मौतें हो जाती है जिसमें कि मृतकों का वर्ग अधिकांशतः किशोर वर्ग होता है जिनकी आयु 12 से 18 वर्ष तक होती है। उन्होंने कहा कि कई ऐसे तरीके है जिनसे सड़क सुरक्षा को बनाये रखा जा सकता है। हमें यातायात नियमों की अवहेलना कर यातायात के सामान्य प्रवाह को कभी भी वाधित नहीं करना चाहिये। हमेशा दो पहिया वाहन पर हेलमेट तथा चार पहिया वाहन पर सीटबेल्ट का प्रयोग, लेन ड्राइविंग का प्रयोग करना चाहिये तथा विशेषकर बालिकायें समूह बनाकर चलने से बचें जिससे कि सुखद एवं सुरक्षित यात्रा पूर्ण कर वह अपने गंतव्य को पहुंचे। कार्यक्रम में अतिथि वक्ता इकबाल बहादुर एवं श्री आबिद मंसूरी द्वारा भी अपने विचार प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम के अन्त में सड़क सुरक्षा प्रभाग एमएनएफ की परियोजना निदेशक रजनी चतुर्वेदी द्वारा उपस्थितजनों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के अंतिम छोर में सड़क सुरक्षा सांस्कृतिक प्रभाग एमएनएफ के परियोजना निदेशक अल्ताफ अली एवं मणि मिश्रा द्वारा अपने विचार प्रस्तुत करते हुये उपस्थितजनों की जिज्ञासाओं के उत्तर दिये। कार्यक्रम में कनोडिया इण्टर कॉलेज की शगुन कश्यप, एलिस, प्रज्ञा, किरन सिंह, खुशी देवी, सबीहा खातून, शोभना वर्मा, शिवानी द्वारा रंगों के माध्यम से सड़क सुरक्षा का जीवन्त दृश्य उकेरा गया। कार्यक्रम में प्रीती चतुर्वेदी, पूनम शुक्ला, दिव्या सिंह, दर्शना शुक्ला, अर्पणा त्रिपाठी, परवीन जहां, दीवापली कुमार, रीता दुबे, फरहाना हाशमी, बबली पाल, पूनम दुबे, प्रिया तिवारी, कंचन देवी, दिव्या कुमारी आदि उपस्थित रही।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …