लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव निकाय चुनाव में ’संजीवनी’ देने का काम कर रहे हैं। यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण को लेकर सपा प्रवक्ता व चुनाव संचालन समिति के सदस्य डॉ. आशुतोष वर्मा ने कहा सारे चुनाव परीक्षाओं की तरीके से होते हैं। दूसरे चरण के चुनाव में और कठिन परीक्षा है। हमारे प्रदेश, अध्यक्ष, राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव राष्ट्रीय अध्यक्ष सभी लोग जमीनी स्तर पर काम कर रहे। हाल ही में शिवपाल यादव ने पार्टी के रूठे नेता को मना कर सपा में वापस लाने का काम किया। हम माइक्रो लेवल पर मीटिंग कर रहे हैं जिसका अच्छा परिणाम हमें मिलेगा।
कम सक्रियता के सवाल पर आशुतोष वर्मा ने मीडिया में कहा कि कर्नाटक में भी हमारा संगठन है। वहां से कई लोगों की गुजारिश है कि अखिलेश यादव उनका प्रचार करें। यहां हमारे पास सपा नेताओं की सेकंड लाइन बहुत बड़ी है वह अपना काम कर रहे हैं। अखिलेश यादव वापस आएंगे और दूसरे चरण के लिए प्रचार करते दिखेंगे।
केरल स्टोरी फ़िल्म को लेकर आशुतोष वर्मा ने कहा कि फिल्मकारों का काम है सच का आइना दिखाना। लेकिन राजनीति पूर्वक अगर कोई पिक्चर बनाई जाती तो उस पर सवाल होना चाहिए। भारत की जनता खुद समझदार है, वह तय करेगी कि क्या सही है या गलत? प्रधानमंत्री को इतने ऊंचे स्तर पर जाकर चुनाव में इस तरह की पिक्चरों का नाम नहीं लेना चाहिए, ये उस पद की गरिमा के खिलाफ है।
बजरंग दल पर छिड़ी सियासत को लेकर आशुतोष वर्मा ने कहा कि ये लोग इतना घबरा क्यों रहे अगर कुछ गलत नहीं किया। सरदार वल्लभभाई पटेल ने आरएसएस को बैन किया था, तो बजरंग दल बैन क्यों नहीं हो सकता? किसी से छुपा नहीं है कि वह किस तरीके से हैं। हर पार्टी की अपनी विचारधारा है, लेकिन जो असामाजिक तत्व हैं चाहे वह पीएफआई हो या बजरंग दल अगर है तो उन पर बैन होना चाहिए। बजरंग दल भी असामाजिक तत्व है, कई बार उसके लोगों पर चार्जशीट फाइल हुई, एफआईआर हुई। अगर सब कुछ इतना अच्छा ही होता तो उन पर चार्जशीट और ऐसा क्यों हुआ होता? समाज को तोड़ने के लिए कोई भी संस्था हो उस पर सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए चाहे राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …