बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के अंतर्गत जनपद के मतदाताओं से कल 11मई मतदान दिवस के अवसर पर बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हुए मतदान अवश्य करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान दिवस पर कोई भी मतदाता मतदान करने से छूटना नही चाहिए। सभी मतदाता मतदान दिवस पर बिना किसी डर और लालच के मतदान केंद्रों पर जाकर शतप्रतिशत मतदान करें। मताधिकार हमारी सबसे बड़ी ताकत है, हमें मजबूत राष्ट्र व मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए।