फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) फर्रुखाबाद में हुए निकाय चुनाव में आज 62.84 फीसदी मतदान हुआ है जिसमें फर्रुखाबाद नगर पालिका में 49.81 फीसदी मतदान हुआ है,नगर पालिका कायमगंज में 65.85 फीसदी मतदान हुआ है,मोहम्दाबाद नगर पंचायत में 66.23 फीसदी मतदान,कमालगंज नगर पंचायत में ़60.16 फीसदी मतदान,कंपिल नगर पंचायत 68.50 फीसदी मतदान,नगर पंचायत शमशाबाद 67.10 फीसदी मतदान,नगर पंचायत नबावगंज 75.28,नगर पंचायत संकिसा 61.35 फीसदी मतदान,नगर पंचायत खिमसेपुर 51.29 फीसदी मतदान हुआ है।
Check Also
सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …