फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय आजाद भवन फर्रुखाबाद में जनपद में 07 दिसंबर से चल रहे टीबी मुक्त भारत अभियान के 100 दिवसीय सघन टीबी जांच अभियान के अंतर्गत प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र सिंह ने चिकित्सालय पर आए हुए समस्त रोगियों एवं उनके परिजनों के समक्ष टीबी की बीमारी से संबंधित व्याप्त भ्रांतियों को सही जानकारी देकर दूर किया और बताया कि यह बीमारी कोई छुआछूत की नहीं है, यह सिर्फ टीबीग्रस्त मरीज के खांसने छींकने से फैलती है, ओर सभी सरकारी अस्पतालों में इसकी जांचे ओर इलाज दोनों ही मुफ्त में योग्य चिकित्सक द्वारा किया जाता है। ओर साथ ही रोगी को पूरे इलाज के दौरान 1000 रुपए प्रतिमाह इसके पौष्टिक भोजन के लिए भी दिए जाते हैं,ताकि रोगी जल्दी से ठीक हो सके। इस दौरान चिकित्साधिकारी डॉ सिंह ने सभी रोगियों को समझाया कि कोई भी व्यक्ति जो 60 वर्ष से ऊपर हो, डायबिटीज, एड्स,, शराब पीनें वाले, तंबाकू सेवन वाले,मोटे लोग,घनी झुग्गी बस्तियों में रहने वाले,पुराने टीबी के मरीज या किसी टीबी ग्रस्त रोगी के संपर्क में आने वाले सभी व्यक्ति, ऐसे लोगों में इम्युनिटी कम होने के कारण इन्हें टीबी के इन्फेक्शन का खतरा कई गुना ज्यादा होता है, अतः इसे लोग तुरंत नजदीक के सरकारी अस्पतालों में अपनी बलगम की जांच जल्द से जल्द अवश्य कराए ओर अपने भारत को टीबी मुक्त बनाए।
Check Also
सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …