फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) निकाय चुनाव की मतगणना के लिये जिला प्रशासन ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। शनिवार 13 मई की सुबह से मतगणना शुरु हो जाएगी,जिसके लिए प्रेक्षक सुरेन्द्र राम, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एंव एसपी अशोक कुमार मीणा ने व्यवस्थाओं को परखने के लिए निरीक्षण किया।
शहर के नवीन मंडी स्थल में पंहुचे अधिकारियों ने व्यवस्था का जायजा लिया। प्रेक्षक ने निष्पक्ष रहकर शांतिपूर्ण ढ़ग से मतगणना सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। मतगणना के दौरान लिये गये निर्णय में भेदभाव ना करें पूरी ईमानदारी के साथ निष्पक्ष होकर मतगणना करायी जाये। मतगणना के दिन कोई भी मतगणना कार्मिक मतगणना स्थल के अन्दर मोबाइल फोन लेकर नहीं जायेगा।
जिलाधिकारी ने ठेकदार को शुक्रवार को ही मतगणना की सभी तैयारी पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि मतगणना हेतु 1050 मतगणना कार्मिक लगाये गये हैं। 13 मई को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में मतगणना सम्पन्न होगी। लगभग 239 टैबल पर मतगणना की जायेगी। अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
Check Also
सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …