सीएमओ ने राजेपुर सीएचसी का किया औचक निरीक्षण,दिये दिशा निर्देश

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) राजेपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मुख्य चिकित्सा अधिकारी अवनींद्र कुमार ने औचक निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान कई खामियां मिली। जिसे उन्होंने जल्द से जल्द सुधार करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अवनींद्र कुमार ने बताया है वह महिलाओं की होने वाली नार्मल डिलीवरी व ऑपरेशन की व्यवस्थाओं की जांच करने के लिए आए थे। जिसमें महिलाओं की नॉर्मल डिलीवरी की जाँच सही पाई गई। उन्होंने बताया है कि डॉक्टरों को जल्द से जल्द कमियों में सुधार करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया है कि राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जल्द ही ऑपरेशन की सुविधा शुरू की जाएगी डॉक्टर साहब ऑपरेशन की ट्रेनिंग करके आ गए हैं जिसके द्वारा अगले 15 दिनों में व्यवस्थाओं में सुधार किया जाएगा। राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कल एक मरीज भर्ती हुआ था इसको रात्रि का भोजन नहीं दिया गया था। जब इसकी सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दी गई उन्होंने अपने अधिकारियों का बचाव करते हुए कहा कि सभी मरीजों को खाना नाश्ता मिलता है लेकिन उसका रिकॉर्ड अपडेट में न होने के कारण भोजन नहीं दिया गया था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बिजली व्यवस्था बदहाल है जिसके कारण आए हुए मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है भयंकर गर्मी में मरीज पसीने से लथपथ हो जाते हैं। तथा उनकी हालत और बिगड़ जाती है अस्पताल में मरीजों को कोई समस्या ना हो इसके लिए एक जनरेटर भी दिया गया है इस संबंध में जब मीडिया द्वारा डॉक्टर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि तेल न मिलने के कारण जनरेटर बंद रहता है इसकी सूचना जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दी गई तो उन्होंने बताया कि तेल राज्य सरकार से आता है। अगर राज्य सरकार द्वारा तेल हमें दिया जाता है तो हम अस्पताल को तुरंत उपलब्ध कराते हैं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि अगले 15 दिनों में अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार किया जाएगा मरीजों को होने वाली समस्याओं का समाधान पूर्णतया किया जाएगा।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *