फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जनपद फर्रुखाबाद के कस्बा अमृतपुर स्थित तहसील अमृतपुर में नोडल अधिकारी ने रियल टाइम खतौनी का निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी राजकुमार द्विवेदी ने तहसील अमृतपुर पहुंच रियल टाइम खतौनी के बारे में जानकारी ली। उनके साथ में एसडीएम मुख्यालय यदुवंश कुमार वर्मा भी पहुंचे। उन्होंने तहसीलदार को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि दाखिल खारिज का आदेश होते ही खरीददार का नाम अंकित हो जाना चाहिए तथा उन्होंने दस्तावेजों की भी जांच की। उन्होंने तहसील में रखे हुए खतौनी संबंधी अभिलेखों की जांच की। जहां काफी संतुष्ट दिखे। उन्होंने उपजिलाधिकारी पदम सिंह तहसीलदार संतोष कुशवाहा की काफी प्रशंसा की। नोडल अधिकारी ने सभी कंप्यूटर ऑपरेटरों को काफी बारीकी से समझाया कि किसी भी आगंतुक को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। नोडल अधिकारी राजकुमार द्विवेदी ने बताया है कि उनके द्वारा किए गए रियल टाइम खतौनी निरीक्षण में सभी कार्य पूर्ण पाए गए। उसमें कोई खामियां नहीं पाई गई हैं। उन्होंने बताया है कि उप जिलाधिकारी पदम सिंह व तहसीलदार संतोष कुशवाहा द्वारा संतोषजनक कार्य किया जा रहा है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …