नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 2000 रुपए की बन्दी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भी श्री मोदी जापान का दौरा करते हैं, नोटबंदी की अधिसूचना जारी करते हैं।
खड़गे ने बंगलोर के कांटीवीरा स्टेडियम में कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत द्वारा श्री सिद्धारमैया और श्री डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के बाद अपने भाषण में कहा कि श्री मोदी ने एक और नया आदेश जारी किया। जब भी वह जापान का दौरा करते है, नोटबंदी की अधिसूचना जारी करते हैं। इससे पहले पिछले जापान दौरे पर उन्होंने एक हजार रुपये की नोटबंदी की।
उन्होंने कहा, “पिछली बार जब प्रधानमंत्री मोदी जापान गए थे, तो उन्होंने 1,000 रुपये के बैंक नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया था। इस बार उन्होंने 2,000 रुपये के नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन कदमों से देश को फायदा नहीं होगा। इसके बजाय देश को नुकसान होगा। प्रधानमंत्री देश के लोगों को किसी न किसी तरह से परेशान करना चाहते हैं।”
खड़गे ने ट्विटर पर भी आरबीआई के फैसले को दूसरी नोटबंदी बताया और मामले की निष्पक्ष जांच पर जोर दिया।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पहली नोटबंदी से अर्थव्यवस्था को गहरा घाव दिया है। इससे पूरा असंगठित क्षेत्र तबाह हो गया,सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) बंद हो गए और करोड़ों नौकरियां चली गईं।अब, 2000 रुपये के नोट का ’दूसरा विमुद्रीकरण’. क्या यह एक गलत निर्णय का पर्दाफाश है , केवल निष्पक्ष जांच से ही मामले की सच्चाई सामने आएगी।’’
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को अचानक दो हजार रुपये के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा कर दी। लेकिन उसने लोगों को 30 सितम्बर तक इसे बैंक में जमा कराने या बदलने का समय दिया है। आरबीआई ने बैंको को तत्काल प्रभाव से दो हजार रुपये के नोट को रोकने के लिए कहा है।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …