लोकसभा चुनाव के चलते भाजपा की कार्यसमिति बैठक संपन्न

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास कॉलोनी स्थित भाजपा जिला मुख्यालय पर आगामी लोकसभा चुनाव हेतु कार्य योजना बैठक जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता की अध्यक्षता एवं संगठन प्रभारी अरुण पाठक की उपस्थिति में कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई।
भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने बताया देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रांतीय नेतृत्व ने आगामी कार्यक्रमों के माध्यम से लोकसभा,विधानसभा एवं बूथ स्तर पर विभिन्न अभियानों को चलाने के निर्देश दिए हैं जिसमें व्यापक जनसंपर्क लाभार्थी संपर्क समाज के विभिन्न वर्गों से संपर्क वरिष्ठ कार्यकर्ता संपर्क जैसे कार्यक्रम चलाए जाएंगे इन सभी अभियानों की दिन प्रतिदिन मॉनिटरिंग प्रांतीय व क्षेत्रीय नेतृत्व द्वारा की जाएगी। जिला अध्यक्ष ने बताया 3 जून को सांसद व प्रभारी मंत्री द्वारा केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर प्रेस वार्ता का आयोजन होगा 4 जून को कायमगंज में व्यापारी सम्मेलन आयोजित होगा जिसकी संयोजक डॉ मिथिलेश अग्रवाल होंगी 11 जून को मोहम्मदाबाद में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित होगा जिसकी संयोजक जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव होंगी 16 जून को लोकसभा स्तर पर जनसभा का आयोजन होगा इसके संयोजक सांसद मुकेश राजपूत होंगे 18 जून को नवाबगंज में सोशल मीडिया वॉलिंटियर सम्मेलन आयोजित होगा। विधानसभा स्तर पर वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक मोर्चा संयुक्त सम्मेलन लाभार्थी सम्मेलन एवं 21 जून को विश्व योग दिवस का आयोजन होगा। 21 जून से 30 जून के मध्य बूथ स्तर पर घर-घर संपर्क अभियान,23 जून डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि एवं 25 जून मन की बात के कार्यक्रम को किया जाएगा।
जिला संगठन प्रभारी व विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक ने बताया अगले वर्ष लोकसभा चुनाव प्रस्तावित हैं इसको ध्यान में रखते हुए पार्टी कार्यकर्ता आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार रहें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं इन 9 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने गांव गरीब किसान नौजवान दलित एवं वंचित वर्ग के लिए कार्य किया है जनसेवा और राष्ट्र सेवा के संकल्प को जारी रखते हुए कार्यकर्ता अपने अथक मेहनत और परिश्रम से तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की बागडोर देने के लिए कार्य करेंगे प्रांतीय नेतृत्व में संगठन की जो कार्य योजना रखी है प्रत्येक कार्यकर्ता को इन समस्त अभियानों के साथ जुड़ना है अभी हाल में हुए निकाय चुनावों में प्रदेश की सभी 17 महानगर पालिकाओं एवं पिछले चुनाव की अपेक्षा इस चुनाव में दुगनी सीटों पर जीत के साथ भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है प्रदेश में निरंतर भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ता जा रहा है इस महा संपर्क अभियान में पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि की सहभागिता सुनिश्चित होनी है पार्टी के सामने 2024 लोकसभा चुनावों में पिछली बार से अधिकतम मतों से जीत हासिल करने की चुनौती है और पूरे विश्वास के साथ पार्टी कार्यकर्ता इस चुनाव में पिछली बार से अधिक मतों से जीता कर लोकसभा में भाजपा की स्पष्ट बहुमत सरकार बनाने में कार्य करेंगे। विपक्ष के पास सरकार को घेरने का कोई मुद्दा नहीं है। सरकार की उपलब्धियों की जानकारी जनता तक पहुंचे प्रत्येक कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाए।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री फतेह चंद वर्मा ने किया इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य प्रांशु दत्त द्विवेदी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ रजनी सरीन पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ बीके गंगवार पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार पूर्व विधायक अमर सिंह खटीक जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता जिला महामंत्री डीएस राठौर जिला महामंत्री सुनील रावत पूर्व जिला महामंत्री शैलेंद्र सिंह राठौर जिला कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सह संयोजक ठाकुर वीरेंद्र सिंह राठौर दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक अभिषेक त्रिवेदी जिला मंत्री अमरदीप दीक्षित सचिन सिंह यादव पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एके राठौर कुंवर जीत राजपूत अभय कठेरिया महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बबीता पाठक जिला उपाध्यक्ष ममता सक्सेना रश्मि दुबे सरिता शाक्य चित्रा अग्निहोत्री नगर पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजकुमार वर्मा नगर पश्चिम मंडल अध्यक्ष विकास पांडे शेर सिंह शाक्य गोपाल गुप्ता हेमचंद्र राजपूत सर्वेश कुशवाहा लालाराम शाक्य आदि लोग मौजूद रहे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *