फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर में एक बार फिर तीन दिवसीय निःशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन होने जा रहा है जिसकी जानकारी प्रख्यात समाजसेविका भाजपा नेत्री डा0 रजनी सरीन ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी।
श्रीमती सरीन ने बताया कि एनएस साध ट्रस्ट के बैनर तले निःशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन होने जा रहा। यह शिविर 26,27 व 28 मई तीन तक चलेगा। जिसमें दिव्यांगां को कैलीपर,वैसाखी जैसे कृत्रिम उपकरण प्राप्त होगें। इसके अलावा कान,दंत रोग एंव हड्डी रोग के डाक्टर इस शिविर के द्वारा आये मरीजों का इलाज करेगें। यह भी जानकारी देना चाहती हूं कि जो भी दिव्यांग इस सुविधा का लाभ प्राप्त करना चाहता है वह आधार कार्ड और विकलांग प्रमाण पत्र अवश्य लायें, जिससे शिविर में मिलने वाली सुविधाओं से वंचित न हो सके। इस अवसर पर डा हरिदŸा द्विवेदी,उदयपाल,डा गगन कैंडी,विश्वास गुप्ता,रुपेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …