लाखों की भीड के बीच पूर्व सीएम का तंज- सीएम योगी जानते हैं गंगा गंदी है, इसलिए नहीं लगाई डुबकी
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आसन्न विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव समाजवादी विजय रथ लेकर मंगलवार को जौनपुर पहुंचे,जहां उनी सभा में जनसैलाव उमड पडा। इस दौरान अखिलेश ने भाजपा पर हमला बोलते हुये कहा कि भाजपा लाल रंग के मायने नहीं समझती। चूंकि ये रंग भावनाओं का होता है। ऐसे में उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी जनता के साथ मिलकर भाजपा को प्रदेश और देश की सत्ता से उखाड़ फेकेगी। साथ ही कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सपा 400 सीटें जीतकर इतिहास बनायेगी।
सपा सुप्रीमों ने गंगा नदी के गंदा होने का दावा करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा। बोले कि सीएम योगी ने गंगा नदी में डुबकी इसलिए नहीं लगाई क्योंकि वह जानते हैं कि गंगा नदी गंदी है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने गंगा की सफाई पर करोड़ों खर्च किए हैं, लेकिन सीएम योगी को पता है कि गंगा में गंदगी है, इसलिए उन्होंने उसमें डुबकी नहीं लगाई। अखिलेश ने आगे कहा सवाल यह है कि क्या मां गंगा कभी साफ होंगी? मिल रहे फंड खर्च हो रहे हैं, लेकिन गंगा नदी साफ नहीं हुई है।’