बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला,  गिरफ्तार

झाँसी।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  प्रधानमंत्री को उनका वादा याद दिलाने के लिए बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय ने प्रधानमंत्री का पुतला कचहरी चौराहे पर फूंका । प्रधानमंत्री का  पुतला फूंकते समय भानू सहाय ने कहा कि प्रधानमंत्री  आपके मन की बात 9 सालों से सुनते आ रहे है अब आप बुंदेलियो के मन की बात भी सुन लीजिए। अटल बिहारी बाजपेई ने बुन्देली योद्धाओं से कहा था कि जब तक बुंदेलियो में हराने की क्षमता नही आएगी तब तक जनप्रतिनिधि कोरे वादे करते रहेंगे पर राज्य निर्माण के लिए संघर्ष नही करेंगे। उन्होंने कहा कि जो बुन्देलखंड का नही वो किसी काम का नही के इरादे के साथ सत्ता धारियों को सबक सिखाना ही पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि रामराजा सरकार को 46 लाख का आयकर वसूली का नोटिस देने की सरकार की हिम्मत कैसे हो गई। यही श्रीराम है जिनका नाम ले लेकर आप सत्ता में आये है अब यही श्रीराम आपको फट्टे पर बैठाने का कार्य करेंगे। बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा सभी उन राजनैतिक एवं गैरराजनैतिक संस्थाओं के साथ मिलकर अखंड बुन्देलखंड की सभी विधानसभाओं एवं लोकसभा क्षेत्रो में जाकर जनता को इनकी झूठी एवं गुमराह करने वाली नीति और नियत से अवगत करवाएंगे। बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय ने कहा कि  बुंदेलियो के साथ राज्य निर्माण को लेकर की गई वादा खिलाफी के विरोध एवं  श्री रामराजा सरकार को दिए गए 46 लाख के आयकर के वसूली नोटिस के विरोध में प्रधानमंत्री का कचहरी पर पुतला फूंका । पुतला फूंकने के बाद थाना नवाबाद की पुलिस ने भानु सहाय को गिरफ्तार कर लिया।

Check Also

कन्नौज : डीएम ने किया कस्तूरबा विद्यालय अनौगी का निरीक्षण

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *