शिविर में हुए 190 रजिस्टेªशन,बाटें गये 162 कृत्रिम अंग
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) एस. एन. साध ट्रस्ट के बैनर तले चलने वाले तीन दिवसीय निःशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर में आज प्रथम दिन डा0 रजनी सरीन से कृत्रिम उपकरण पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे।
जानकारी देदें कि डा0 रजनी सरीन ने आज शिविर के प्रथम दिन सुबह 9 बजे से चमकेश साध, प्रिया साध, रितेश साध, राहुल साध के साथ आयोजित हुए एस. एन. साध ट्रस्ट के बैनर तले चलने वाले तीन दिवसीय निःशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर में 190 रजिस्ट्रेशनों में 162 कृत्रिम अंग बाटे। जिसमें व्हीलचेयर 22,छड़ी15,कैलिपर 28,कृत्रिम पैर12,वैशाखी10,वॉकर 08,जूते15,कान की मशीन 52 दिये।
श्रीमती सरीन ने बताया कि 2023 का दूसरा दिव्यांग शिविर है पर विगत वर्षाे से तकरीबन 30 से ज्यादा शिविरों का आयोजन एस. एन. साध ट्रस्ट के द्वारा फर्रुखाबाद में कराया जा चुका है। इस शिविर की विशेषता ये है कि कोई भी दिव्यांग जन केवल अपना आधार कार्ड और दिव्यांग प्रमाण पत्र लेकर आये और तत्काल रजिस्ट्रेशन कराकर निशुल्क शिविर में दी जाने वाली सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सके। इस बार विशेष रूप से जो व्यक्ति कान की समस्या से जूझ रहा है, उसके लिए म्छज् स्पेशलिस्ट डॉ शिखर सक्सेना जी उनका परीक्षण कर उनको कान की मशीन व दवाई लिखेंगे जो कि निशुल्क ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है।
इसमें मुख्य भूमिका में जयपुर से आई हुई विशेष टीम के सदस्य सुमित जी, हरीश जी, गनेश जी, वेद प्रकाश जी, जावेद अली जी का सहयोग काबिले तारीफ रहता है।
इस नेक कार्य में उदय पाल, रोहित गर्ग, सुजीत वर्मा, शीश मेहरोत्रा, विजय, नितिन, राहुल, प्रभात, नरेश, जगदीश, रॉबिन साध और जयपुर की पूरी टीम का विशेष सहयोग रहा।