राकेश साध ने वितरित किये दिव्यांगो को उपकरण

शिविर में हुए 170 रजिस्ट्रेशन,बाटें गये 130 कृत्रिम अंग

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) एस. एन. साध ट्रस्ट के बैनर तले चलने वाले तीन दिवसीय निःशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर में आज दूसरे दिन ट्रस्टी राकेश साध व उनकी पुत्र प्रिया साध ने दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण बाटें।
जानकारी देदें कि आज ट्रस्ट के ट्रस्टी राकेश साध व उनकी पुत्री प्रिया साध ने दिव्यांगों के चल रहे शिविर के दूसरे दिन 160 कृत्रिम अंग दिव्यांगों को वितरित किये।
राकेश साध, चमकेश साध ने बताया कि इस बार विशेष रूप से जो व्यक्ति कान की समस्या से जूझ रहा है, उसके लिए म्छज् स्पेशलिस्ट डॉ शिखर सक्सेना जी उनका परीक्षण कर उनको कान की मशीन व दवाई लिखेंगे जो कि निशुल्क ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है।
ट्रस्टी राकेश साध ने बताया कि सबसे ज्यादा कान की समस्या से जूझ रहे लोगो ने शिविर में आकर ईएनटी स्पेशलिस्ट शिखर सक्सेना से अपना परीक्षण करवा कर कान की मशीन व दवाई प्राप्त की। सभी मरीज अपने कान की समस्या का हल पाकर आज काफी खुश दिखे और भविष्य के लिये ट्रस्ट को अपनी शुभ आशीष दी। शिविर में 170 रजिस्टेªशन हुए है जिसमें 160 दिव्यांगों ने आज शिविर में लाभ प्राप्त किया है। लाभार्थी को 4 व्हीलचेयर,14 छड़ी,10 कैलीपर,10 कृत्रिम पैर,8 वैशाखी,11 वॉकर,12 जूते,61 कान की मशीन दी गई है।
इस नेक कार्य में अमर साध, उदय पाल, रोहित गर्ग, सुजीत श्रीवास्तव, शीश मेहरोत्रा, विजय, विशाल, रजत, अनुभव सारस्वत, राहुल, प्रभात, नरेश, जगदीश, रॉबिन साध और पूरी टीम का विशेष सहयोग रहा।

Check Also

आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव

‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *