‘‘75 रुपये का विशेष सिक्का भी होगा जारी’’
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 28 मई को देश को नया संसद भवन समर्पित करने जा रहे हैं। इस समारोह की शुरुआत सुबह 7ः30 बजे हवन और सर्व-धर्म प्रार्थना के साथ होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा में औपचारिक उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह में 25 दलों के शामिल होने की उम्मीद है, जबकि 20 विपक्षी दलों ने कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फैसला किया है।
नए भवन के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने कहा है कि नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा। उन्होंने ट्विटर पर नई संसद का एक वीडियो शेयर करते हुए देश की जनता से ‘‘माई पार्लियामेंट माई प्राइड’’ हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए अपने वॉयसओवर के साथ वीडियो बनाकर शेयर करने का भी आग्रह किया है। पीएम ने कहा कि इस वीडियो को अपनी आवाज (वॉयसओवर) के साथ शेयर करें, जो आपके विचारों को व्यक्त करता है। मैं उनमें से कुछ को री-ट्वीट करूंगा।
नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर केंद्र सरकार 75 रुपये का विशेष सिक्का भी जारी करेगी। सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ का शेर है, जिसके नीचे ‘सत्यमेव जयते’ लिखा है। सिक्के के बाईं ओर देवनागरी में ‘भारत’ और दाईं ओर अंग्रेजी में ‘इंडिया’ लिखा है। इस पर रुपये का प्रतीक चिन्ह भी अंकित है।
