श्रीराम फाइनेंस कंपनी द्वारा गाड़ियों के किये गये फर्जी लोन के विरुद्ध भाकियू भानू गुट करेगा किसान महापंचायत

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) भारतीय किसान यूनियन भानू गुट प्रदेश महासचिव संजय सोमवंशी के निज निवास पर समीक्षा बैठक एवं प्रेस वार्ता की गई। जिसमें यह तय किया गया कि भारतीय किसान यूनियन भानु गुट द्वारा कल 11ः00 बजे से स्थान विकास भवन महात्मा गांधी पार्क फर्रुखाबाद में विशाल किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। धरने का नेतृत्व कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष राजेश उर्फ बबलू दीक्षित व संगठन मंत्री शिशुपाल सिंह राजपूत एवं बढ़पुर ब्लाक अध्यक्ष बबलू सोमवंशी द्वारा किया जाएगा।
संजय सोमवंशी ने बताया है कि किसान महापंचायत में जनपद में श्रीराम फाइनेंस कंपनी आवास विकास द्वारा लगभग 17 गाड़ियों का 3700000 रुपए का फर्जी लोन किया गया गया है। उस संबंध में आवाज उठाई जाएगी। तथा आरटीओ फर्रुखाबाद इंडियन ओवरसीज बैंक मैनेजर व श्रीराम फाइनेंसर संबंधित फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों की गिरफ्तारी एवं पूर्व में दिए गए आज तक के समस्त प्रार्थना पत्र एवं ज्ञापनो में कार्य क्यो नहीं हुए हैं उन सब का जवाब जिला प्रशासन से लिया जाएगा। अमृतपुर में भानु गुट के कार्यकर्ताओं पर लिखा गया मुकदमा अभी तक खत्म नहीं किया गया जबकि भूख हड़ताल में आश्वासन उच्च अधिकारियों द्वारा दिया जा चुका है उसकी आवाज उठाई जाएगी। साथ ही निम्न समस्याओं की आवाज को उठाते हुए कार्यक्रम अनिश्चितकालीन तक चलेगा। उन्होंने शासन प्रशासन से निवेदन किया है कि महात्मा गांधी पार्क विकास भवन फर्रुखाबाद को साफ कराया जाए तथा सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया जाए।उसके साथ साथ प्याऊ जल की व्यवस्था नगर पालिका द्वारा कराई जाए।किसानों की संख्या लगभग एक हजार होगी।इस मौके पर बबलू सोमवंशी व राजेश उर्फ बबलू दीक्षित, अवधेश सोमवंशी प्रदेश उपाध्यक्ष व अमरीश शुक्ला जिला प्रचार भागी व नेत्रपाल सोमवंशी जिला उपाध्यक्ष व रक्षपाल सोमवंशी जिला उपाध्यक्ष व आदित्य मिश्रा ब्लॉक उपाध्यक्ष बढ़पुर सहित समस्त गाड़ी मालिक व वाहन स्वामी मौजूद रहे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *