फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) इज्जतनगर मंडल पर माह मई, 2023 में सेवानिवृत्त हुए 16 रेल कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव ने समापक राशि का भुगतान परिपत्र, मेडीकल कार्ड सहित सेवानिवृत्ति के अन्य दस्तावेज एवं गोल्ड प्लेटेड मेडल प्रदान किए तथा सेवानिवृत्त हुए रेल कर्मचारियों के दीर्घ आयु, सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। उन्होंने सभी सेवानिवृत्त हुए रेल कर्मचारियों को सलाह दी कि समापक भुगतान के मद में उन्हें प्राप्त हुई धन राशि उनके पूरे जीवन की अमूल्य धरोहर है। अतः वे इस राशि का निवेश सरकारी बैंकों, सरकारी योजनाओं या सरकारी उपक्रमों में ही करें। यदि कोई भी संबंधी अथवा मित्र या व्यक्ति आपको गलत तरह से गुमराह करके समापक राशि का निवेश अन्यत्र कराना चाहता है तो सीधे इन्कार कर उनकी बातों में न आयें। मंडल रेल प्रबंधक ने सभी सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों से कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी वे रेल परिवार के अभिन्न अंग हैं। भविष्य में किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए रेल प्रशासन का द्वार उनके लिए सदैव खुला है। आवश्यकता पड़ने पर वे बेहिचक रेल अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं।
इस समारोह में सर्वश्री प्रेम सिंह, कांटावाला, रुदायन को रु. 87,000; योगेंद्र कुमार शाक्य, स्टेशन अधीक्षक, फर्रुखाबाद को रु. 86,730; संजय कुमार, कांटावाला, गूलरभोज को रु. 13,000 एवं सुनील कुमार राय, मुख्य यातायात निरीक्षक, काशीपुर को रु. 700 का संरक्षा पुरस्कार भी प्रदान किया गया।
सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मचारियों में सर्व डदित नारायण मिश्र, सहायक कार्य, सहायक मंडल इंजीनियर कार्यालय, फतेहगढ़; मनकोरा देवी, ट्रैक मेंटेनर, पीलीभीत; जयवीर सिंह, ट्रैक मेंटेनर, रेलपथ, काशीपुर; रामनाथ सिंह, चौकीकीदार, रेलपथ, काशीपुर; राकेश बाबू, प्रभारी वाणिज्य, बल्लूपुर; शारदा देवी, सहायक वाणिज्य, शाहवाजनगर; बाबूलाल मीणा, कोरियर, इज्जतनगर; प्रेम सिंह, कांटावाला, रुदायन; संजय कुमार, कांटावाला, गूलरभोज; राजकुमार सागर, मुख्य यातायात निरीक्षक, इज्जतनगर; योगेंद्र कुमार शाक्य, स्टेशन अधीक्षक, फर्रुखाबाद; अनिल कुमार सिंह, स्टेशन अधीक्षक, बरेली जंक्शन; सुनील कुमार राय, मुख्य यातायात निरीक्षक, काशीपुर; गुलाब सिंह, वरिष्ठ तकनीशियन (सिगनल), भोजीपुरा; दयानंद ओझा, वरिष्ठ तकनीशियन (टेलीकॉम), इज्जतनगर; विजय कुमार मीणा, वरिष्ठ तकनीशियन (लोको शेड), इज्जतनगर शामिल हैं।
मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अभिनव कुमार सिंह ने सेवानिवृत्त हुए रेल कर्मचारियों को एचआरएमएस से पास आवेदन एवं उम्मीद कार्ड बनाने हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया का डेमोस्ट्रेशन दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्री रत्नेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अरविंद कुमार श्रीवास्तव तथा मान्यता प्राप्त यूनियन नरमू के मंडल अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह मलिक सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।