वाशिंगटन में बोले राहुल गांधी : विपक्ष पूरी तरह से एकजुट, 2024 के नतीजे सबको चौंकाने वाले होंगे

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) अमेरिका के वाशिंगटन पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर हैं और भाजपा पर लगातार हमलावर नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी ने वॉशिंगटन डीसी के नेशनल प्रेस क्लब में मीडिया के सवालों के जवाब दिए।
इस दौरान केरल में मुस्लिम लीग से गठबंधन को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा- मुस्लिम लीग पूरी तरह से सेक्युलर पार्टी है। विपक्ष एकजुट हो रहा है। हम सभी विपक्षी पार्टियों से बात कर रहे हैं और लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए विपक्ष के एकजुट होने पर भरोसा जताया। इस संबंध में काफी अच्छा काम हो रहा है।
राहुल गांधी ने कहा, ’मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 में बहुत अच्छा करेगी और लोगों को चौंका देगी। गणित लगा लीजिए, विपक्ष अपने दम पर एकजुट होकर बीजेपी को हरा देगा। उन्होंने भाजपा नीत केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सत्ताधारी पार्टी समाज का ध्रुवीकरण करती है और समावेशी नहीं है और इससे भारत को नुकसान हो रहा है।

Check Also

आतंकवादी चुनौती से निपटने को सर्वदलीय बैठक बुलाए सरकार : खरगे

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहलगाम में हुई आतंकवादी हमले को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *