ये सम्मान की लड़ाई, पहलवान जो नीति बनायेंगे हम उनके साथ : जयंत चौधरी

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) भारतीय पहलवानों का भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध जारी है। इसी क्रम में आज रविवार (4 जून) को सोनीपत के मुंडलाना गांव में एक महापंचायत का आयोजन हुआ और इस पंचायत में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी सहित रालोद के कई नेता पहुंचे। महापंचयात में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि “जिस व्यक्ति ने जीतने पर साक्षी के लिए ट्वीट किया कि रक्षाबंधन के दिन देश की बेटी ने मेडल जीता है, जिसने विनेश के लिये कहा कि तुम मेरे घर की बेटी हो उस व्यक्ति की नजर में इन बेटियों के लिए कोई प्रेम नहीं, है तो उस ब्रजभूषण शरण सिंह के लिए।“
वहीं रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि “पहलवान जो भी नीति बनायेंगे हम उसमें हम उनके साथ हैं वे खुद को कमजोर ना समझें। उत्तर भारत में पिछले कई दिनों से आंधियाँ चल रहीं थीं आज तो हवाएं भी जाग गई हैं। हवाओं ने भी फैसला ले लिया कि आज इस पंचायत की गूंज दिल्ली तक पहुंचनी चाहिये। मान-सम्मान के लिए जीता है आदमी, यह पूरी लड़ाई मान-सम्मान की है। आज भारत माँ की आबरू दांव पर लगी है।“
इसके साथ ही रालोद नेता ने कहा “ आज एक बहुत बड़ा रोग है कि कुछ लोग एक मामूली व्यक्ति की भक्ति में इस तरह लीन हो गए कि उनकी नजर में जो ब्रजभूषण शरण और अजय टेनी जैसे लोग, जो जनता की नज़र में दोषी हैं उन्हें वो क्लीन बताते हैं। मैं सार्वजनिक तौर से कह चुका हूँ आज फिर कहता हूँ ये हमारे आपस की राजनीतिक लड़ाई नहीं है। मैं अपने पार्टी का अध्यक्ष बाद में हूँ, राज्य सभा का सदस्य हूँ आपके आशीर्वाद से लेकिन राज्यसभा की सीट बाद में है। मैं पहले भाई हूँ अपनी बहनों का।“ राज्यसभा सांसद ने महापंचायत में बोला “केंद्र सरकार 9 साल का जश्न मना रही है। क्या 9 साल पहले भी देश में ऐसा माहौल होता था कि कोई पीड़ित है तो उसके खि़लाफ़ ऐसा माहौल बना दिया जाता है कि उनकी जातियों की तलाशी। देश की बेटियों की जातियाँ ढूँढी जा रही हैं।“

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *