सपा जिला कमेटी घोषित होते ही इस्तीफों का दौर शुरु

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिहं यादव ने बीते दिन जिला कमेटी घोषित कर दी,लेकिन मनमाफिक पद न मिलने से नाराज पदाधिकारियों ने पद से त्यागपत्र देने का सिलसिला शुरु कर दिया है। कई नाराज पदाधिकारियों ने प्रदेश नेतृत्व को इस्तीफा सौंपा है,वहीं कई इस्तीफा देने की तैयारी में हैं, जिससे सपा की जिला कमेटी में दरार पड गई है।
बताते चलें कि बीते दिन जिलाध्यक्ष चंद्रपाल यादव ने जिला प्रभारी नबल किशोर शाक्य की मौजूदगी में सपा जिला कमेटी की घोषणा की थी, जिसमें कई वरिष्ठ व पार्टी के अच्छे पदों पर रहे नेताओं को जिला कमेटी में सदस्य बना दिया गया, जिससे सपा में दरार पड गयी है। वरिष्ठ सपा नेता एंव अधिवक्ता रामसनेही उर्फ मुन्ना यादव ने जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव को त्याग पत्र भेजा है। उन्हें सचिव बनाया गया था। रजत क्रांतिकारी 10 साल से लगातार लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष रहे जबकि 6 साल से निवर्तमान लोहिया वाहिनी अध्यक्ष हैं उन्हें सपा जिला कमेटी में सदस्य बनाया गया जहाँ पूर्व महिला सभा की महानगर अध्यक्ष बीना शर्मा को भी कमेटी में सदस्य बनाया गया है। लिहाजा डिमोशन होनें पर उन्होंने भी इस्तीफा दे दिया है।
पूर्व जिला महासचिव अल्पसंख्यक सभा खुर्शीद अहमद खां ने सदस्य बनाये जाने पर, पूर्व जिला सचिव अरविन्द वाथम ने जिला सचिव मनोनीत होनें पर पद से इस्तीफा दे दिया। मसरुर अहमद खां ने इस्तीफा दिया जिसमें कहा कि वह 1995 से सपा के लिये काम कर रहे हैं, कभी भी कोई पद नही मिला इस बार जिला कमेटी में सदस्य बनाया गया। जिससे वह आहत हैं। लिहाजा इस्तीफा दे रहें हैं। करीब एक दर्जन लोगों ने पार्टी में उचित पद ना मिलने पर त्याग पत्र दे दिया। वहीं निवर्तमान प्रदेश सचिव संजय सिंह ने इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष को भेजा है, जिसमें उन्होंने कहा कि वह प्रदेश सचिव रह चुके हैं लिहाजा उन्हें सचिव बनाकर उनका डिमोशन किया गया। सूत्रों की माने तो कई अन्य नवनियुक्त पदाधिकारी भी इस्तीफा देने की तैयारी में हैं।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *