सी. पी. गेस्ट हॉउस में आयोजित हुआ भाजपा का कायमगंज विधानसभा लाभार्थी सम्मेलन

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आज कायमगंज विधानसभा का लाभार्थी सम्मेलन सी. पी. गेस्ट हॉउस में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत ने शिरकत की! जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 1200 लाभार्थियों ने भाग लिया!

         भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के नेता एवं देश के प्रथम मुस्लिम देहदानी डॉ अरशद मंसूरी ने लाभार्थी सम्मेलन कों सम्बोधित करतें हुए कहा कि भाजपा सरकार में योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के सभी वर्ग कों मिला हैं! भाजपा सरकार में वृद्धा पेंशन विकलांग पेंशन और विधवा पेंशन कों 500 रुपए प्रति माह सें बढ़ाकर 1000 रुपए कर दिया गया, वहीं किसानों कों 6000/- रूपये सालाना किसान सम्मान निधि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा दी जा रहीं हैं! नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत में एक नये युग की शुरुआत हों चुकी हैं, 5G के साथ भारत ने नया इतिहास रच दिया हैं! शीघ्र ही प्रदेश के सभी गाँव 5G नेटवर्क सें जुड़ेंगे, जिससे देश कों रफ़्तार मिलेंगी   जिला अध्यक्ष रुपेश गुप्ता ने कहा कि आधी आवादी कों सम्मान दिलाने का कार्य मोदी जी ने किया हैं! गरीब महिलाओं कों धुआँ सें आजादी दिलाते हुए उज्जवला योजना के अंतर्गत निशुल्क गैस कनेक्शन दिए गये!

           सांसद मुकेश राजपूत ने मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि स्वनिधि योजना के अंतर्गत बेरोजगार लोगों कों 10,000/- रुपए लोन बिना किसी गारंटी के दिया गया! आयुष्मान कार्ड के द्वारा 5 लाख रुपए का निःशुल्क चिकित्सीय लाभ मोदी सरकार के द्वारा दिया गया! आने वाले समय में मोदीजी के हाथों कों मजबूत करें, जिससे हमारा देश और प्रदेश तरक्की कर सकें! जिला मन्त्री अमरदीप दीक्षित ने कार्यक्रम की व्यवस्था कों संभाला और संचालन वैभव सोमवंशी ने किया! उपजिलाधिकारी यदुवंश कुमार वर्मा, नगर पालिका परिषद कायमगंज के अधिशाषी अधिकारी डी. डी. सिंह, तहसीलदार संतोष कुमार कुशवाहा, नायब तहसीलदार अनवर हुसैन, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल आदि लोग उपस्थित रहें!

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *