फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) डीएम ने आज फतेहगढ़ स्थित कलक्ट्रेट सभागार में बकरीद के त्योहार को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक बुलाई। बैठक में उन्होंने प्रतिबंधित पशु व खुले में कुर्बानी न करने का आदेश दिया। इसके अलावा शहर एंव ग्रामीण क्षेत्र के ईदगाहों पर बेहतर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एंव पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कलेक्ट्रेट में आयोजित पीस कमेटी बैठक में तैयारियों को लेकर समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बकरीद को देखते हुए शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में ईदगाहों पर बेहतर सफाई कराई जाए। आगामी सभी त्योहारों पर बिजली व पेयजल आपूर्ति बेहतर तरीके से कराने के निर्देश दिए। कहा कि शहर के रेलवे रोड पर चल रहे निर्माण कार्य में नाली खोदाई के दौरान निकलने वाले मलबे को तत्काल हटाया जाए।
मुस्लिम मोहल्लों व क्षेत्रों में कम से कम दो बार कूड़ेदानों की सफाई कराई जाए। कहीं भी किसी भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी नहीं होगी और न ही खुले स्थान पर कुर्बानी होगी। इसकी विशेष निगरानी की जाए। सभी लोग शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाएं। इससे जनसामान्य को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। सभागार में बैठक के दौरान एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति, एएसपी संजय कुमार, सभी एसडीएम, क्षेत्राधिकारी, धर्म गुरु, संभ्रांत नागरिक आदि मौजूद रहे।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …