‘‘पीएम मोदी ने मणिपुर हिसां पर नहीं तोडी अपनी चुप्पी : मल्लिकार्जुन खरगे’’
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी फिलहाल मणिपुर दौरे पर हैं। गुरुवार को उनके काफिले को मणिपुर पुलिस ने चुराचांदपुर जाने से रोक दिया। अब मणिपुर पुलिस ने खुद इसके पीछे की वजह बताई है।
बिष्णुपुर के एसपी हेसनाम बलराम सिंह ने एएनआई को बताया, “जमीनी स्थिति को देखते हुए हमने राहुल गांधी को आगे बढ़ने से रोक दिया और उन्हें हेलीकॉप्टर से चुराचांदपुर की यात्रा करने की सलाह दी। जिस राजमार्ग से राहुल गांधी गुजर रहे हैं, वहां ग्रेनेड हमले की संभावना है। उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते ही उन्हें आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई।“
राहुल गांधी को रोके जाने के बाद कांग्रेस की तरफ से कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट कर कहा, “मणिपुर में राहुल गांधी के काफिले को बिष्णुपुर के पास पुलिस ने रोक दिया। वह राहत शिविरों में पीड़ित लोगों से मिलने और संघर्षग्रस्त राज्य में राहत पहुंचाने के लिए वहां जा रहे थे। पीएम मोदी ने मणिपुर पर अपनी चुप्पी तोड़ने की जहमत नहीं उठाई है। उन्होंने राज्य को अपने हाल पर छोड़ दिया है।“खरगे ने आरोप लगाया कि “अब डबल इंजन वाली विनाशकारी सरकारें राहुल गांधी की दयालु पहुंच को रोकने के लिए निरंकुश तरीकों का इस्तेमाल कर रही हैं। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है और सभी संवैधानिक और लोकतांत्रिक मानदंडों को तोड़ता है। मणिपुर को शांति की जरूरत है, टकराव की नहीं।“
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …