लंबी चली बैठक के बाद डीएम ने सदस्यों को भेंट किया कन्नौज का अतर
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश विधान परिषद की याचिका समिति के सभापति भीमराव अंबेडकर एवं समिति के सदस्य जासमीर अंसारी, इंजी0 अवनीश कुमार सिंह, श्रीचंद्र शर्मा आदि द्वारा संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जनपद कन्नौज के विभिन्न 7 प्रकरण तथा जनपद फर्रुखाबाद के एक प्रकरण पर गहनता से समीक्षा की गई l
इस दौरान सभापति द्वारा निर्देश दिए गए कि याचिका सदस्य द्वारा जो कार्य करवाया जाए, उस निर्माण कार्य की शिलापट पर याचिका सदस्य का नाम अवश्य होना चाहिएl उन्होंने कहा कि जनपद में जो भी निर्माण कार्य हो उसकी क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए l कहां कि जितने रोड बनते हैं उस पर पटरी निश्चित रूप से बननी चाहिए l
समय-समय पर सड़क की पटरियों की साफ-सफाई मनरेगा के माध्यम से कराई जाये l सुझाव दिया की ग्राम व शहर की नालियों पर पत्थर रखवाया जाये जिससे नालिया चोक न हो और नालियों के अंदर कूड़ा कबाड़ा न भरने पाये l
इस दौरान समिति द्वारा विकासखंड कन्नौज के अंतर्गत ग्राम अहमदपुर रौनी में सड़क का निर्माण कराए जाने की जानकारी ली गयी जिसमें, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा बताया गया कि ग्राम अहमदपुर रौनी में सीसी रोड का निर्माण कार्य मजार से नसीम के घर तक जिला पंचायत द्वारा वर्ष 2015-16 में कराया गया था l वर्तमान में इस रोड पर पेयजल पाइप लाइन हेतु खुदाई का कार्य चल रहा है l सभापति ने निर्देश दिए कि पाइप लाइन का कार्य समाप्त होने के उपरांत सड़क की मरम्मत का कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाए l इसी प्रकार पोस्ट मलिकापुर ग्राम सभा अहमदपुर रोहिणी में हुसैनपुरवा से श्रीराम दोहरे के खेत तक सीसी रोड / डामरीकरण सड़क बनाए जाने के संबंध में प्रकरण रखा गया, जिसमें समिति को अवगत कराया गया कि उक्त संपर्क मार्ग पर डामरीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया हैं l
समिति द्वारा गायत्री इंटर कॉलेज भुन्नापूर्वां कुर्सी में 75 वर्ग मीटर कच्चा मार्ग पर इंटरलॉकिंग/ डामरीकरण सड़क बनाए जाने की बात रखी गई, जिसमें अवगत कराया गया कि उल्लेखित कार्य का सीसी रोड निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है l इसी क्रम में समिति द्वारा ग्राम पंचायत अहमदपुर रौनी का चौड़ीकरण कराए जाने प्रकरण रखा गया l अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी द्वारा अवगत कराया गया कि उल्लेखित मार्ग ग्राम सभा को एनएच-34 से जुड़ा हुआ हैl मार्ग पर यातायात घनत्व चौड़ीकरण हेतु निर्धारित विभागीय मानक से कम हैl चौड़ीकरण की आवश्यकता नहीं है तथा मार्ग गड्ढा मुक्त भी है l ग्राम पंचायत मलिकापुर व रज्जापुरवा के बीच में ईसन नदी पर पुल का निर्माण कराए जाने का प्रकरण रखा गया जिसमें अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी द्वारा अवगत कराया गया कि ईशन नदी पर दीर्घ सेतु पूर्व से निर्मित है l
समिति द्वारा नगर पंचायत सिकंदरपुर जीटी रोड गांधी वार्ड में श्री कृष्ण प्रताप सिंह चौहान के मकान से नेकराम शाक्य के मकान तक सड़क नाली निर्माण कराए जाने के संबंध में बात रखी गईl अवगत कराया गया कि अंकित मार्ग पर सड़क/नाली का कार्य पूर्ण हो चुका है परंतु 200 मीटर निजी भूमि निकलने के कारण निर्माण कार्य रोक दिया गया l सपा सभापति द्वारा निर्देश उल्लेखित प्रकरण का निस्तारण संबंधित उपजिलाधिकारी द्वारा करवाया जाए l समिति ने विकासखंड तिर्वा के अंतर्गत ग्राम हरचंद्रपुर से राम मिश्र इंटर कॉलेज होते हुए किन्नौरा पक्के मार्ग तक लगभग 1600 मीटर सड़क का डामरीकरण एवं चौड़ीकरण कराए जाने के संबंध में बात रखी गयी l जिसमें अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा अवगत कराया गया कि विकासखंड उमर्दा में ग्राम हरिशचंद्रपुर से श्री राम इंटर कॉलेज होते हुए किन्नौरा पक्के मार्ग तक डामरीकरण का कार्य जिला पंचायत द्वारा दो खंडों में कराया जाना प्रस्तावित है l
समिति द्वारा जनपद फर्रुखाबाद का सीसी रोड/डामरीकरण प्रकरण गहनता से समीक्षा की गई, जिसमें संबंधित अधिकारियों द्वारा संतोषजनक जवाब न दिए जाने पर सभापति ने एक माह के अंदर आख्या उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए l
बैठक के अंत में जिलाधिकारी द्वारा समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया तथा समस्त सदस्यों को उपहार स्वरूप इत्र भेंट किया गयाl बैठक में मुख्य विकास अधिकारी फर्रुखाबाद, मुख्य विकास अधिकारी कन्नौज, अपर जिला अधिकारी वित्त/राजस्व कन्नौज, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज आदि उपस्थित रहे।