आलोक गुप्ता (राजेपुर)
फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के द्वारा टीबी के मरीजों को गोद लेने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान राजेपुर सीएचसी के डॉक्टर ने 6 टीबी के मरीजों को गोद लेकर किट का वितरण की। वही डाक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री के 2025 तक टीबी मुक्त भारत अभियान को जनभागीदारी से ही साकार किया जा सकता है उन्होंने सक्षम लोगों से स्वयं के खर्चे से टीबी रोगियों को गोद लेने और इलाज के दौरान डा. ने बताया कि टीबी के मरीजों को गोद लेने से उन्हें भावनात्मक जुड़ाव होगा प्रोटीनयुक्त पौष्टिक आहार से उपचार में शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। इस दौरान डॉ रजत कटियार, डॉ आलोक कटियार, डॉ प्रमित राजपूत,डॉ आरिफ सिद्दीकी एवं क्षय रोग विभाग से वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक रिजवान अली अंसारी एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक अंकुर कटियार आदि उपस्थित रहे।