फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर शीर्ष नेत्रत्व के निर्देश पर आज सपा जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव ने जिला संगठन की बैठक बुलाई, जिसमें पूर्व महानगर अध्यक्ष सरल दुबे सहित जिला के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ वार्ता कर बूथ कमेटियों के गठन पर गहन मंथन किया और संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिलाध्यक्ष ने पूर्व महानगर अध्यक्ष सरल दुबे सहित पूर्व सांसद चंद्र भूषण सिंह मुन्नू बाबू,हाजी तरीक सेठ,पूर्व प्रत्याशी विधानसभा अमृतपुर डॉ जितेंद्र सिंह यादव,जिला प्रभारी डॉ नवल किशोर शाक्य,पूर्व ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी, रामशरण कठेरिया,पूर्व महानगर अध्यक्ष चांद खां आदि के साथ बूथ कमेटियों को लेकर गहन मंथन किया और सभी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने बूथ की कमेटी,सेक्टर प्रभारी,जोन प्रभारी बनाकर शीघ्र उपलब्ध करांए। जिला महासचिव इलियास मंसूरी ने मासिक आय व्यय पर सभी वरिष्ठ नेताओं से अनुरोध किया जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर आश्वासन दिया गया।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …