फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) कायमगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत स्थिति चीनी मिल के हौद में एक अज्ञात युवक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। युवक के पास मिले मोबाइल फोन से उसकी शिनाख्त चीनी मिल मिस्त्री के रूप में हुई।
चीनी मिल में सोमवार को सफाई का कार्य चल रहा था। उसी दौरान चीनी मिल के पीछे बनी हौद में एक युवक का शव उतराता मिला। जिससे मौके पर भीड़ लग गयी। सूचना मिलने पर सीओ कायमगंज सोहराब आलम, कोतवाल जेपी पाल आदि मौके पर पंहुचे और उसकी शिनाख्त का प्रयास किया। उसके पास मिले मोबाइल फोन से परिजनों ने उसका नाम बबलू पुत्र राधेश्याम निवासी कुम्हारन टोला जनपद खीरी के रूप में हुई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बबलू 8 जुलाई को सुबह घर से चीनी मिल कायमगंज के लिए निकला था। बबलू सुगर फैट्री का मिस्त्री बताया गया है। सीओ कायमगंज सोहराब आलम ने बताया कि शव की शिनाख्त हो गयी है। प्रारम्भिक जाँच में हौद में पैर फिसलने से उसकी मौत का होना प्रतीत हो रहा है। शव का पोस्ट मार्टम कराया जा रहा है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …