फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) राह चलते नागरिकों के बाइक से मोबाइल लूटने वाले अभियुक्तों को पुलिस ने दबोच लिया। जिसमें पुलिस ने चोरी के मोबाइल खरीदने वाले अभियुक्त सहित दो लुटरों को दबोच लिया। यह जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह ने फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान दी।
उन्होने बताया कि थाना कमालगंज पुलिस ने राह चलते लोगों से मोबाइल लूटने वाले दो अभियुक्त थाना कमालगंज के महरुपुरावी निवासी अर्जुन गिहार पुत्र खुशीराम,कन्नौज के गुरसहायगंज निवासी ऋतिक गिहार पुत्र महेश गिहार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने बताया कि राह चलते लोगों से मोबाइल लूटकर कमालगंज के सरायमेदा निवासी आसिक पुत्र महफूज को 2 से ढ़ाई हजार रुपये में बेच दिया करते थे। पुलिस ने चोरी के मोबाइल खरीदने वाले आसिक को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस को 11 लूटे हुए मोबाइल व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
Check Also
सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …