सभासदों ने फाइलेरिया रोधी दवा सेवन कराने में अपना सहयोग देने कादिया भरोसा

चेयरमैन ने की अपील सभी सर्वजन दवा सेवन के दौरान दवा जरूर खाएं

फाइलेरिया मुक्त नगर बनाने में सभी दें सहयोग वत्सला अग्रवाल

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले में 10 अगस्त से 28 अगस्त तक चलेगा इस दौरान जिले वासियों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जायेगी l अभियान के दौरान कोई चूक न हो और सभी लोग दवा का सेवन करें इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं l

इसी क्रम में गुरुवार को नगरपालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल की अध्यक्षता में वार्ड मेंबर और सफ़ाई निरीक्षकों को फाइलेरिया के बारे में जानकारी दी गयी | उन्होंने अपने वार्ड में आने वाले लक्षित वार्ड वासियों को सर्वजन दवा सेवन अभियान के दौरान सभी इसका सेवन करें और इस काम में स्वास्थ्य विभाग की टीम को सहयोग देंने का आग्रह किया l

इस दौरान चेयरमैन वत्सला अग्रवाल ने कहा कि सभी जनों को फाइलेरिया रोग से बचने के लिए दवा का सेवन करना आवश्यक है तभी हम अपने नगर को इस रोग से मुक्त कर सकते हैं l साथ ही कहा कि नगरपालिका अपना काम कर रही है जगह जगह साफ सफ़ाई करना, फागिंग कराना आदि कार्य किए जा रहे हैं जिससे की मच्छर पनपने न पाएं l इसके लिए जनसमुदाय कोभी जागरूक होना होगा तभी हम अपने नगर को रोगों से मुक्त रख सकते हैं l

अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि हम सभी को दवा खानी है साथ ही अपने घर परिवार पर रहने वालों के साथ ही आस पड़ोस के लोगोंको भी दवा खाने के लिए प्रेरित करना है l

पीसीआई संस्था से डीएमसी सुहैब रजा ने जानकारी देते हुए कहा कि फाइलेरिया रोग क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होता है यह कभी भी किसी कोभी काट सकता है l इस रोग के लक्षण जल्द दिखाई नहीं देते हैं इसमें लगभग 10 से 12 वर्ष का समय लग जाता है l उन्होंने बताया कि फाइलेरिया लाईलाज रोग है और इस रोग से बचने का एक मात्र उपाय वर्ष में एक बार चलने वाले सर्वजन दवा सेवन अभियान के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा दी जाने वाली फाइलेरिया रोधी दवा के सेवन करने से है l

वार्ड 42 बलराम नगर की सभासद स्नेहलता त्रिपाठी ने हरसंभव मदद का भरोसा देते हुए कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि मेरे वार्ड में कोई भी दवा खाने से वंचित न रहे l

फाइलेरिया से बचाव :

*मच्छरो से बचने के लिए मच्छर दानी का प्रयोग करें

*घर के आस-पास कूडे को इकठ्ठा न होने दें, कूडेदान का प्रयोग करे

*आसपास पानी न जमा होने दे

ठहरे हुए पानी में जला हुआ मोबीऑयल डाले ।

*चोट या घाव वाले स्थान को हमेशा साफ रखे

*पूरी बाजू का कपड़ा पहने

इस दौरान सभी सभासद, सफ़ाई निरीक्षक मौजूद रहे l

Check Also

सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *