लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) बारिश के चलते हिमाचल से टमाटर बिल्कुल नहीं आ रहा है। अब सभी विक्रेताओं की उम्मीदें बेंगलुरु पर टिकी है। लगातार खपत बढ़ रही है। लेकिन बारिश में टमाटर महज एक से दो दिन ही टिक पाता है। इसके कारण टमाटर की कीमते आसमान छूं रही है। यही नहीं आने वाले कुछ दिनों तक कीमतों बिल्कुल गिरावट देखे को नहीं मिल सकेगी।
शब्जी मंडी के विक्रेताओं की माने तो प्रदेश का टमाटर खत्म होते ही बाजारों में हिमाचल और बेंगलुरु से आने वाले टमाटर बाजारों में बिकता है। लेकिन हिमाचल में हो रही भीषण बारिश के कारण वहां से बिल्कुल भी टमाटर नहीं आ रहा है। इधर कुछ दिन आएगा भी नहीं। ऐसे में बेंगलुरु से पूरे देश में टमाटर की खपत पूरी की जा रही है। उन्होंने बताया कि वहां से रोजाना लगातार टमाटर रहा है, लेकिन पैकिंग के साथ आता है। हल्का सा पानी टमाटर खराब कर देता है। इसी कारण हर कैरेट में तीन से चार किलो टमाटर सड़ा निकलता है। इसी कारण फुटकर विक्रेता उसी की भरपाई करने के लिए कीमत और महंगी कर देते हैं। मौजूदा समय दुबग्गा मंडी में टमाटर 105 रुपये प्रतिकिलो और 2500 रुपये कैरेट(25 किलो होता है।) बिक रहा है।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …