विपक्ष के महागठबंधन की बैठक में 26 राजनीतिक दल पहुंचे

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले महागठबंधन बनाने की प्रक्रिया में जुटे विपक्षी दलों की बैठक 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में हो रही है। 2004 में विपक्षी खेमे को मजबूत नेतृत्व प्रदान कर चुकीं सोनिया गांधी का करिश्मा एक बार फिर विभिन्न राजनीतिक दलों को एक साथ एक मंच पर लाने में कामयाब होता दिखाई पड़ रहा है। अब तक बेंगलुरु बैठक में आने के लिए 26 दलों ने अपनी सहमति दे दी है।
ममता बनर्जी के बेंगलुरु बैठक में शामिल होने को लेकर संदेह व्यक्त किया जा रहा था, लेकिन समाचार है कि अब वे भी भतीजे अभिषेक बनर्जी के साथ बैठक में हिस्सा लेने बेंगलुरु पहुंच रही हैं। इधर अपना दल (कृष्णा पटेल गुट) ने भी बैठक में शामिल होने पर हां कर दिया है। ऐसे में यदि विपक्ष सभी सीटों पर साझा उम्मीदवार खड़ा करने पर एकमत बनाने में सफल हुआ तो इसे कांग्रेस और सोनिया गांधी की बड़ी सफलता मानी जाएगी। सोनिया गांधी की कोशिशों का परिणाम माना जा रहा है कि पटना बैठक के बाद अचानक कांग्रेस विपक्षी दलों की एकता में लीड रोल में दिखाई दे रही है। यही कारण है कि कांग्रेस ने इस बैठक को न केवल अपने शासित राज्य में कराने का निर्णय किया, बल्कि उसके केंद्र में सोनिया गांधी को लाकर खड़ा कर दिया। कांग्रेस को यह मजबूती हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक के विधानसभा चुनावों से मिली है।
इस बैठक के लिए 16 दलों को आमंत्रित किया गया था जिनमें से 15 ने मीटिंग में हिस्सा लिया था। रालोद के जयंत चौधरी पारिवारिक कार्यक्रम के कारण मीटिंग में शामिल नहीं हो सके थे। इस बैठक में इन राजनीतिक दलों के 30 से ज्यादा नेताओं ने चुनाव को लेकर साझा रणनीति पर चर्चा की थी। विपक्षी दलों की दूसरी बैठक कांग्रेस के नेतृत्व में हो रही है। ये बैठक पहले शिमला में होने वाली थी, लेकिन खराब मौसम के कारण जगह बदली गई। सोनिया गांधी ने 17 जुलाई को बेंगलुरु में विपक्षी दलों के लिए रात्रिभोज आयोजित किया है और 18 जुलाई को बैठक होगी। इस मीटिंग में सभी मुख्य विपक्षी नेता शामिल होने वाले हैं। टीएमसी चीफ और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बैठक में जाने पर संशय था, लेकिन अब वो भी बैठक में शामिल होंगी। ममता बनर्जी 17 जुलाई को विपक्ष के रात्रिभोज में शामिल नहीं होंगी क्योंकि उन्हें सर्जरी के बाद के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा, लेकिन वह 18 जुलाई को विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा लेंगी।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *